कनाडा को अमेरिका में दिखाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया मैप, बोले- ‘ओह कनाडा’

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताया है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह कनाडा को हासिल करने के लिए 'सैन्य बल' का नहीं बल्कि 'आर्थिक बल' का इस्तेमाल करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कानाडा को अमेरिका का राज्य बता रहे हैं. Image Credit: Getty image

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ (Truth) पर कनाडा को यूनाइटेड स्टेट्स (US) का हिस्सा दिखाने वाला एक नक्शा शेयर किया है. ट्रंप ने अमेरिका के विकृत नक्शे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ओह कनाडा!’. हालांकि, अभी तक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ट्रंप ने बार-बार कनाडा को यूस का ’51वां राज्य’ कहा है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा को हासिल करने के लिए ‘सैन्य बल’ का नहीं बल्कि ‘आर्थिक बल’ का इस्तेमाल करेंगे.

कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बता रहे ट्रंप

फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कनाडा को हासिल करने के लिए सैन्य बल का भी इस्तेमाल करेंगे. इसपर ट्रंप ने जवाब दिया ‘नहीं, आर्थिक बल’. हाल के हफ्तो में ट्रंप ने कहा है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए. यहां तक ​​कि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा का भी इस्तेमाल किया और अपने रुख को दोहराया कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए.

पनामा नहर पर कंट्रोल की बात

हालांकि, ट्रंप ने पनामा कैनाल और ग्रीनलैंड पर कंट्रोल पाने के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल की संभावना से इनकार नहीं किया है. ट्रंप ने कहा कि मैं आपको इन दोनों में से किसी पर भी भरोसा नहीं दिला सकता, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हमें आर्थिक सुरक्षा के लिए इनकी जरूरत है. अपने चुनाव के बाद से ही ट्रंप ने बार-बार पनामा कैनल और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने में अपनी रुचि व्यक्त की है.

20 जनवरी को व्हाइट हाउस लौटेंगे ट्रंप

ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिकी कांग्रेस द्वारा किसी भी सांसद की आपत्ति के बिना उनकी चुनावी जीत को प्रमाणित करने के एक दिन बाद आई है, क्योंकि सदन में राज्यों की संख्या की घोषणा की गई थी. द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने 312 इलेक्टोरल वोट जीते हैं, जिसकी पुष्टि सोमवार को सर्टिफिकेशन के दौरान की गई. यह 20 जनवरी को ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापस लौटने से पहले चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण है.

यह भी पढ़ें: इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 85 रुपये प्राइस बैंड और 80 पर पहुंचा GMP, पैसा लगाने का आखिरी मौका आज