भारत पर भी 2 अप्रैल से लागू होगा रेसिप्रोकल टैरिफ, ट्रंप बोले- ज्यादा टैक्स लेने वाला देश

Donald Trump Speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने टैरिफ, रूस-यूक्रेन युद्ध और इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने भारत का भी जिक्र किया और कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी से ज्यादा टैरिफ वसूलता है,.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत ज्यादा टैक्स लगाता है Image Credit: PTI

Donald Trump Speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयानुसार 5 मार्च की सुबह (अमेरिका में 4 मार्च की रात) को कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया जिसमें उन्होंने टैरिफ से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध की बात की है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने रिकॉर्ड 1 घंटा 44 मिनट का भाषण दिया है. पिछले कार्यकाल में ट्रंप एक घंटे तक बोले थे. हालांकि ट्रंप ने कोई नया ऐलान नहीं किया है. लेकिन कई बड़ी बातें कही हैं. भाषण के शुरुआत में उन्होंने कहा, ‘अमेरिका इज बैक’ यानी अमेरिका का दौर लौट आया है से की.

2 अप्रैल से लागू होगा रेसिप्रोकल टैरिफ

ट्रंप ने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात को दोहराया है. इसका मतलब जैसा को तैसा टैरिफ, जो देश जितना टैक्स लगाएगा अमेरिका उस पर भी उतना ही टैक्स लगाएगा.

भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत हमसे 100 फीसदी से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं. कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने भारत का नाम अमेरिकी इंपोर्ट पर उच्च शुल्क लगाने वाले देशों में रखा. जहां उन्होंने चीन और ब्राजील का नाम लिया. उन्होंने कहा दुशमन हो या दोस्त टैरिफ से समझौता नहीं होगा.

ट्रंप ने अपने संबोधन में कांग्रेस और देश की जनता को अपने कार्यकाल के शुरुआती हफ्तों में किए गए कामकाज के बारे में भी जानकारी दी है.

इमिग्रेशन पर साधा निशाना

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के संबोधन का विषय ‘‘अमेरिकी सपने का नवीकरण’’ था, जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों को सामने रखा. साथ ही कांग्रेस से अपील की कि वह उनके आक्रामक इमिग्रेशन कैंपेन को फाइनेंस करने के लिए ज्यादा पैसा उपलब्ध कराए.

ट्रंप ने कहा , ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि तेज और अथक कार्रवाई रही. लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं यह कर रहा हूं.’’

युद्ध रोकने के लिए किया जा रहा प्रयास

ट्रंप ने कहा कि वॉशिंगटन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मास्को के संपर्क में है. उन्होंने कहा, “हमने रूस के साथ गंभीर बातचीत की है और हमें मजबूत संकेत मिले हैं कि वे शांति के लिए तैयार हैं.”

ट्रंप ने कहा कि अब “इस पागलपन को रोकने” और युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि कीव, अमेरिकी नेतृत्व में रूस के साथ संघर्ष समाप्त करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “यूक्रेन जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार है ताकि स्थायी शांति के करीब पहुंचा जा सके. यूक्रेनियों से ज्यादा शांति कोई नहीं चाहता.”

विपक्ष ने किया विरोध

इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की, साथ ही कहा कि अमेरिका का विश्वास और सम्मान लौटा है. ट्रंप के संबोधन की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी ने लगातार व्यवधान डाला. टेक्सास से प्रतिनिधिसभा में सदस्य ए ग्रीन ने खड़े होकर चिल्ला कर कहा कि ट्रंप दिशाहीन हैं.

लगातार व्यवधान डाले जाने के बाद हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने हस्तक्षेप किया और सदन में शिष्टाचार बहाल करने का आग्रह किया. बाद में उन्होंने ग्रीन को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया.