डोनाल्ड ट्रंप के पास अब 29,170,000,000,000 डॉलर का ‘राज’

Donald Trump अमेरिका की सत्ता संभालने वाले हैं. लेकिन अमेरिका का साम्राज्य कितना बड़ा है? यहां की जीडीपी कितनी है? लोगों की कमाई क्या है? कितना कर्ज है अमेरिका पर, और भी बहुत कुछ, जानें इस आर्टिकल में...

डोनाल्ड ट्रंप के पास अब 29,170,000,000,000 डॉलर का 'राज' Image Credit: canva

दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली देश को नया राष्ट्रपति मिल गया है. अमेरिकियों ने रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को राष्ट्रपति के रूप में इस बड़ी सत्ता को संभालने की जिम्मेदारी दी है. लेकिन ये जिम्मेदारी कितनी बड़ी है, हम आपको यही बताएंगे. अमेरिका कितनी विशाल इकोनॉमी है? इस पर कितना बड़ा कर्ज है? कितनी कमाई है, कितना खर्च है? और देश में बेरोजगारी कितनी है?

कितना बड़ा है अमेरिका का साम्राज्य?

किसी भी देश के लिए उसकी अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि अर्थव्यवस्था ही बताती है कि वह देश कितनी उन्नती कर रहा है? कितनी नौकरियां दे रहा है? महंगाई कितनी है, आदि.

अमेरिका की अर्थव्यवस्था (जीडीपी) की बात करें तो यह 29,170,000,000,000 डॉलर की है यानी 29.17 लाख करोड़ डॉलर. यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके बाद चीन, जर्मनी, जापान और भारत आते हैं. IMF के अनुसार 2025 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था बढ़कर 29.8 लाख करोड़ डॉलर की हो सकती है.

साम्राज्य बड़ा, लेकिन कैसा है लोगों का जीवन?

मान लीजिए आपका परिवार मिलकर महीने में एक लाख रुपये कमाता है. लेकिन अगर परिवार 10 लोगों का हो तो एक आदमी औसतन 10 हजार कमा रहा है यही अगर दो लोगों का परिवार हो तो एक आदमी 50 हजार. अब ज्यादा बेहतर किसका जीवन है आप समझ गए होंगे.

इकोनॉमी की भाषा में इसे जीडीपी पर कैपिटा कहते हैं. यानी आपकी जीडीपी कितनी भी बड़ी हो उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन पर कैपिटा कितना है असली तस्वीर वही बताता है. अमेरिका का जीडीपी पर कैपिटा 86.6 हजार डॉलर है. यानी हर एक आदमी औसतन इतनी कमाई करता है. यह काफी ज्यादा अच्छा है.

अब जैसे भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन इसका जीडीपी पर कैपिटा 2.7 हजार डॉलर है. इसका मतलब एक भारतीय औसतन सालाना 2.7 लाख रुपये कमाता है और अमेरिकन 72.96 लाख रुपये सालाना. हालांकि पर कैपिटा में अमेरिका टॉप पर नहीं है.

कितने कर्ज में हैं अमेरिका?

इस बार अमेरिकी चुनाव की अजीब बात ये रही कि डोनाल्ड ट्रप और कमला हैरिस ने अमेरिकी कर्ज के बार में बात नहीं की जबकि इससे पहले के चुनावों में कर्ज एक हॉट टॉपिक रहा है. लेकिन इस पर बात करना जरूरी है, क्योंकि अमेरिका का कर्ज काफी बढ़ गया है.

आज की तारीख में अमेरिका पर लगभग 28 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज है जो इसकी जीडीपी का 99% है. आज से 10 साल पहले 2012 में यह कर्ज 11.4 लाख करोड़ डॉलर का था जो जीडीपी का 69.5% था. अमेरिका के कॉन्ग्रेशनल बजट ऑफिस के अनुसार 2033 में अमेरिका का कर्ज बढ़कर
51 लाख करोड़ डॉलर हो सकता है जो जीडीपी का 122% है.

अमेरिका की कमाई, खर्च और घाटा कितना?

अमेरिकी बजट के अनुसार, वर्तमान में अमेरिका की कमाई 4.9 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा है और खर्च लगभग 6 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा. इस हिसाब से अमेरिका फिलहाल 1.8 लाख करोड़ घाटे में चल रहा है. यह घाटा पिछले साल की तुलना में 8% ज्यादा है.

अमेरिका में कितनी बेरोजगारी दर?

बेरोजगारी अमेरिका की भी समस्या है हलांकि ये अमेरिका की कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है. अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिसटिक्स के मुताबिक अक्टूबर 2024 में बेरोजगारी दर 4.1% है. ये ज्यादा नहीं लेकिन बेहतर है ऐसा भी नहीं है.

अक्टूबर में केवल 12,000 नौकरियां बढ़ी हैं. इससे पता चलता है कि जॉब ग्रोथ सुस्त पड़ा है.