ट्रंप अपने दोस्त को भी नहीं छोड़ेंगे! भारत सहित इन पर 100% टैरिफ लगाने की दी धमकी
इस बार ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकी दी है.अब उन्होंने ब्रिक्स देशों को 100 फीसदी टैरिफ की धमकी दी है, जिससे इन देशों, खासकर भारत, की चिंता बढ़ना लाजिमी है.इससे ब्रिक्स समूह के सदस्य देशों भारत, चीन, ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात और ईरान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
डोनाल्ड ट्रंप बहुत जल्द अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. लेकिन उनके बयानों ने कई देशों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी. अब ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ की धमकी दी है. इस बार उनके निशाने पर ब्रिक्स के देश हैं. उन्होंने ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. अपने पिछले कार्यकाल में भी वे टैरिफ को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर चुके हैं. उनके ताजा बयान से ब्रिक्स में शामिल देशों के लिए परेशानी हो सकती है. भारत भी ब्रिक्स का सदस्य है, ऐसे में भारत के लिए भी यह चिंता का विषय होगा.
ट्रंप ने क्या कहा
इस बार ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि यदि ब्रिक्स देश डॉलर को कमजोर करने की कोशिश करेंगे, तो उनके ऊपर 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा. इससे ब्रिक्स समूह के सदस्य देशों—भारत, चीन, ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात और ईरान—की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दुनिया के व्यापार पर अमेरिकी डॉलर का प्रभाव सबसे ज्यादा है, और अधिकांश अंतरराष्ट्रीय लेन-देन इसी करेंसी में होते हैं. पिछले कुछ वर्षों से चर्चा है कि ब्रिक्स देश अपनी साझा करेंसी लॉन्च कर सकते हैं, जिससे इन देशों के बीच व्यापार के लिए एक सामान्य करेंसी उपलब्ध होगी और डॉलर पर निर्भरता घटेगी.
हाल के वर्षों में अमेरिका ने रूस पर जो प्रतिबंध लगाए थे, उसके बाद से डॉलर के विकल्प की जरूरत पर बहस तेज हो गई है. यदि ब्रिक्स देश अपनी करेंसी लॉन्च करते हैं, तो चीन और रूस जैसे देशों को इसका बड़ा लाभ हो सकता है. इस स्थिति में डॉलर की प्रमुखता को चुनौती मिलेगी. यही कारण है कि ट्रंप इन देशों के खिलाफ 100 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोमवार को इस कंपनी के शेयर पर रखें नजर, रक्षा मंत्रालय से मिला 1207.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर
भारत पर क्या होगा असर
भारत ब्रिक्स का एक अहम सदस्य है, लेकिन अमेरिका के साथ भी इसके रिश्ते मजबूत हैं. 2023-24 में भारत और अमेरिका के बीच 118.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ, जिसमें भारत ने 41.6 अरब डॉलर का निर्यात किया. इसके अलावा, लाखों भारतीय हर साल अमेरिका में शिक्षा और रोजगार के लिए जाते हैं. यदि ट्रंप ब्रिक्स देशों पर भारी टैरिफ लगाते हैं, तो भारत के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी. केवल भारत ही नहीं, बल्कि चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश भी इससे प्रभावित होंगे.
आर्थिक विशेषज्ञ मानते हैं कि टैरिफ किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक साबित होता है. यदि ऐसा होता है, लॉन्ग टर्म में आर्थिक तौर पर घातक होगा. इसके जवाब में ब्रिक्स देश भी अमेरिका पर टैरिफ लगा सकते हैं, जिससे अमेरिका को भी नुकसान हो सकता है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप अक्सर अपने बयानों से सनसनी पैदा करते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप शपथ लेते हैं, ऊंट किस करवट बैठता है.