ट्रंप की जीत से डरे अमेरिकी! छोड़ना चाहते हैं अपना वतन – इन देशों में ढूंढ रहे ठिकाना
Donald Trump ने अमेरिका में भले ही बड़ी जीत हासिल कर ली हो लेकिन अमेरिका में अब सबसे ज्यादा लोग "देश कैसे छोड़ें? कहां जा कर बसे?" ये सब सर्च कर रहे हैं. किन देशों को पसंद कर रहे अमेरिकी चलिए जानते हैं...
अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत कर बड़ी वापसी की है लेकिन इस जीत के बाद कई अमेरिकन देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिका में लोग देश छोड़ने को लेकर खूब गूगल सर्च कर रहे हैं, इस तरह के सर्च में तेज वृद्धि देखी गई है. अमेरिकन ये सर्च कर रहे हैं कि कौन सा देश रिलोकेट करने के लिए बेहतर है. VisaGuide.World की रिपोर्ट के अनुसार, इन सर्च में 1,514% का बड़ा उछाल आया है. इसका मतलब है कि अब ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी विदेशों में बसने की जानकारी सर्च कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति बनने से लोगों में कई तरह के विचार चल रहे हैं, जिनमें से कई लोग अब विदेश जाने के प्लान के बारे में सोच रहे हैं. सर्च में बढ़ोतरी खास तौर पर 5 और 6 नवंबर के बीच देखी गई, जब VisaGuide.World पर सर्च में 338% का उछाल आया है.
किन देशों को पसंद कर अमेरिकी?
रिपोर्ट के मुताबिक, कई देशों में अमेरिकी लोगों की रुचि तेजी से बढ़ी है. इनमें प्रमुख देश हैं:
- मैक्सिको के नीचे बसा कोस्टा रिका, जहां बसने को लेकर सर्च में 302% की तेजी आई.
- नॉर्वे में बसने के बारे में सर्च में 437% की तेजी आई.
- आयरलैंड में जाने को लेकर सर्च में 355% की तेजी आई.
- यूनाइटेड किंगडम में बसने से जुड़े सर्च में 375% का उछाल आया.
इमिग्रेशन को लेकर खूब किया गया सर्च
- अमेरिका से न्यूजीलैंड जाने को लेकर सर्च में 7,600% की वृद्धि हुई.
- अमेरिका से जर्मनी जाने को लेकर 4,200% की तेजी
- नीदरलैंड में बसने को लेकर 3,233% की बढ़ोतरी.
इसके अलावा अमेरिकन ने सर्च किया: आयरलैंड में कैसे सेटल हों (2,400%), यूरोप कैसे जाएं (1,566%), न्यूजीलैंड कैसे जाएं (1,566%), अंग्रेजी बोलने वाले देश (1,328%), नॉर्वे में कैसे सेटल हों (1,150%), ऑस्ट्रेलिया में कैसे सेटल हों (1,150%), और पुर्तगाल में कैसे सेटल हों (1,100%),
इन सर्च से पता चलता है कि अमेरिकी अब ऐसे देशों में सेटल होना चाहते हैं जो स्थिर है, जहां आरामदायक जीवन मिले.
यह भी पढ़ें: US Election – क्या Google के बुरे दिन आने वाले हैं! जानें क्या है Trump और Musk से कनेक्शन?
कैसे सर्च कर रहे अमेरिकी?
VisaGuide.World ने सर्च में तेजी के आधार पर उन देशों की लिस्ट बनाई है, जिन्हें अमेरिकी लोग छोड़कर बसने के लिए सबसे ज्यादा सर्च रहे हैं. ये देश तीन कैटेगरी में बांटे गए हैं:
- अंग्रेजी भाषी देश: कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया
- यूरोपीय देश: आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, जर्मनी, नीदरलैंड
- अन्य लोकप्रिय देश: कोस्टा रिका, मैक्सिको