दुबई जाने के लिए अब ये काम करना होगा जरूरी, बदल गए नियम, चेक कर ले डिटेल
दुबई की ऊंची-ऊंची इमारतें लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. दुबई में बुर्ज खलीफा और बड़े-बड़े बीच पर जाने की इच्छा लगभग हर किसी की होती है. लेकिन दुबई ने अपने यहां आने वाले लोगों के लिए कई नियमों में बदलाव किया है.
अगर भारत में लोग घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले दुबई का नाम आता है. दुबई की ऊंची-ऊंची इमारतें लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. दुबई में बुर्ज खलीफा और बड़े-बड़े बीच पर जाने की इच्छा लगभग हर किसी की होती है. दुबई आज दुनिया में पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां पूरी दुनिया से लोग घूमने आते हैं. यह जगह न केवल पर्यटकों को, बल्कि व्यापारियों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है.
लेकिन अगर आप दुबई जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दुबई ने अपने यहां आने वाले लोगों के लिए कई नियमों में बदलाव किया है.
कौन-कौन से नियमों में हुआ बदलाव
टूरिस्ट वीजा पर दुबई जाने वाले पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग डोक्युमेंट और रिटर्न टिकट दोनों अनिवार्य कर दिए गए हैं. नए नियम के अनुसार, वीजा के लिए अप्लाई करते समय क्यूआर कोड के साथ होटल बुकिंग डोक्युमेंट और रिटर्न टिकट की कॉपी जमा करनी होगी, अन्यथा वीजा प्रक्रिया में देरी हो सकती है. इसके अलावा आवेदन करने वालों को तीन महीने के वीजा के लिए अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड में 3000 दिरहम दिखाने होंगे.
दुबई में भारतीयों की संख्या
दुबई में भारतीयों की संख्या बहुत अधिक है. दुबई दुनिया भर में व्यापार और पर्यटन का केंद्र है. दुबई को रईसों का देश कहा जाता है और यहां लाइफ स्टैंडर्ड बहुत ही हाई है. एक आंकड़े के अनुसार, करीब 200 से ज्यादा देशों के लोग यहां रहते हैं, इसलिए इसे विविधताओं वाला देश कहा जा सकता है. ग्लोबलमीडियासाइट.कॉम के मुताबिक, जून 2023 तक संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासियों की संख्या 2.80 मिलियन थी.
इसके अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश के भी लाखों लोग यहां रहते हैं. यूएई की जनसंख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. 2000 में यूएई की जनसंख्या 3.13 मिलियन थी, जो कि 2010 में बढ़कर 8.54 मिलियन हो गई. वहीं, 2020 में यह आंकड़ा 9.89 मिलियन तक पहुंच गया.