दुबई के सरकारी बैंक ने शुरू की Crypto Trading, UAE बनेगा Crypto Hub, क्या आप भी कर सकते हैं ट्रेडिंग?

ग्लोबल इकोनॉमी में Crypto Currency को लेकर बदलाव का दौर चल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जिस क्रिप्टो करेंसी को स्कैम बताते थे, अब उसी करेंसी को स्ट्रैटिजिक रिजर्व में शामिल कर चुके हैं. वहीं, क्रिप्टो से दूरी रखने वाले UAE में अब दुबई की सरकारी बैंक Emirates NBD ने क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. जानतें हैं कि क्या आप भारत में रहकर इस एक्सचेंज पर ट्रेडिंग कर सकते हैं?

दुबई Image Credit: freepik

Crypto Trading को अब दुनियाभर में एक्सेप्टेंस मिल रही है. अमेरिका की तरफ से क्रिप्टो करेंसी को स्ट्रैटिजिक रिजर्व के तौर पर जमा करने की शुरुआत करने के बाद अब ग्लोबल स्केल पर क्रिप्टो को लेकर बड़े देशों रुख बदल रहा है. इस बदलाव की कड़ी में दुबई की सरकारी बैंक Emirates NBD का नाम भी जुड़ गया है, जिसने क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है.

कौनसी करेंसी हैं शामिल?

5 मार्च, 2025 को Emirates NBD ने लिव एक्स App पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. इसके जरिये यूजर्स प्रमुख Crypto Currency खरीद और बेच सकेंगे. फिलहाल, 5 प्रमुख करेंसी के साथ शुरुआत की गई है. इनमें बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH), सोलाना (SOL), XRP (XRP), और कार्डानो (ADA) शामिल हैं.

कैसे काम करेगा ये प्लेटफॉर्म?

सिक्योरिटी और कंप्लांयस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित ट्रेडिंग माहौल देने के लिए Emirates NBD ने LIV और Aquanow के साथ भागीदारी की है. एक्वानाउ दुबई के वर्चुअल एसेट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (VARA) की तरफ से लाइसेंस प्राप्त एक डिजिटल एसेट प्लेटफॉर्म है. इसके अलावा Zodia की तरफ से कस्टडी सोल्युशन दिया जाएगा. यह दुबई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड समर्थित फर्म है.

क्यों की गई शुरुआत?

Emirates NBD की तरफ से Crypto Trading की शुरुआत UAE की व्यापक रणनीति के साथ मेल खाती है, जो डिजिटल इनोवेशन को अपनाने और अपने फिनटेक सेक्टर में विविधता लाने पर केंद्रित है. खासतौर पर यह उन युवाओं के लिए सिक्योर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन होगा, जो अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट की तलाश में है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सेवा की शुरुआत करते हुए एमिरेट्स एनबीडी के रिटेल बैंकिंग प्रमुख मारवान हादी ने कहा कि क्रिप्टो ट्रेडिंग की पेशकश इनोवेशन को हमारे अटूट समर्थन को दिखाती है.

क्रिप्टो हब बन रहा यूएई

यूएई ने खुद को क्रिप्टो-फ्रेंडली क्षेत्र के तौर पर स्थापित करने के लिए सक्रिय प्रयास किए हैं. इसकी वजह से Binance, Crypto.com और OKX जैसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों UAE में आने के लिए आकर्षित हुए हैं. देश की नियामक रूपरेखा, ब्लॉकचेन और Web3 व्यवसायों का समर्थन करने के लिए 17-मंजिला क्रिप्टो टॉवर के निर्माण जैसी पहलों ने UAE खासतौर पर दुबई में एक मजबूत डिजिटल एसेट इकोसिस्टम तैयार किया है.

क्या भारतीय कर पाएंगे इसका इस्तेमाल?

फिलहाल, Emirates NBD का क्रिप्टो एक्सचेंज सिर्फ UAE में बैंक के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. बैंक का लिव एक्स App भारत, पाकिस्तान और फिलीपींस सहित कई देशों में 60-सेकंड में मनी ट्रांसफर की सुविधा देता है. लेकिन, फिलहाल इसके जरिये क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग सिर्फ यूएई के निवासियों तक ही सीमित है.