थाईलैंड में भूकंप से ढही इमारत के मलबे से गायब हो रहे सामान, 32 दरवाजे चोरी करने के आरोप में 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार
थाईलैंड में भूकंप के दौरान 33 मंजिला इमारत ढहने के बाद एक चीनी समर्थित निर्माण कंपनी जांच के घेरे में आ गई है. हादसे में 17 की मौत, 32 घायल और 83 लोग लापता हैं. सरकार ने तेजी से जांच के आदेश दिए हैं. निर्माण में घपले और देरी के आरोप लगे हैं.

Thailand Earthquake: भूकंप प्रभावित थाईलैंड में एक चीनी समर्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी जांच के घेर में आ गई है. सरकार के आदेश के बाद अधिकारियों ने इस कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इस कंपनी के ऊपर उस 33 मंजिले इमारत के निर्माण में घपलेबाजी का आरोप लगा है, जो शुक्रवार को भूकंप के दौरान ढह गई. इसके मलबे में दबने से 17 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हुए हैं. वहीं, 83 लोग अब भी लापता हैं, जिनमें ज्यादातर बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर हैं.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकॉक के गगनचुंबी इमारतों से भरे स्काईलाइन इलाके में यह इकलौता ढांचा था जो भूकंप में इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. इस हादसे ने इमारत की संरचनात्मक मजबूती को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह प्रोजेक्ट थाईलैंड के स्टेट ऑडिट ऑफिस (SAO) द्वारा मंजूर किया गया था और तीन साल से निर्माणाधीन था, जिसकी लागत दो बिलियन बाह्त (करीब 45 मिलियन पाउंड) से अधिक थी.
ये भी पढ़ें- पुतिन के इस बयान पर आग बबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली बहुत बड़ी धमकी
सरकार ने जांच के दिए आदेश
इस बीच, थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नवीराकुल ने हादसे के एक दिन बाद स्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार तेजी से जांच शुरू करेगी. मैं जांच समिति का गठन कर रहा हूं और उन्हें सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं कि यह हादसा कैसे और क्यों हुआ.
4 चीनी नागरिक गिरफ्तार
गौरतलब है कि बिना अनुमति के ढही हुई इमारत से 32 दस्तावेज हटाने के आरोप में चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. बैंकॉक के गवर्नर ने इस स्थल को “आपदा क्षेत्र” घोषित कर दिया है, जहां अब केवल अधिकृत लोगों को ही जाने की अनुमति होगी.
द टेलीग्राफ के मुताबिक, यह SAO भवन इटालियन-थाई डेवलपमेंट पीएलसी (ITD) और चाइना रेलवे नंबर 10 (थाईलैंड) लिमिटेड के संयुक्त उद्यम के तहत बनाया गया था. यह कंपनी चाइना रेलवे नंबर 10 इंजीनियरिंग ग्रुप की सहायक इकाई है. थाई कानून के अनुसार, किसी विदेशी कंपनी को अधिकतम 49 फीसदी हिस्सेदारी रखने की अनुमति है और इस परियोजना में चीनी कंपनी की हिस्सेदारी भी 49 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने बनाया नया मास्टरप्लान; फ्री ट्रेड कि की वकालत
कब बनी कंपनी
चाइना रेलवे नंबर 10 थाईलैंड की स्थापना 2018 में हुई थी. यह कंपनी ऑफिस बिल्डिंग, रेलवे और सड़कों जैसी बड़ी निर्माण परियोजनाओं में काम करती है. साल 2023 में कंपनी को 199.66 मिलियन बाहत का नुकसान हुआ. उसकी कुल आय 206.25 मिलियन बाहत थी, लेकिन खर्च बढ़कर 354.95 मिलियन बाहत हो गया, जिससे उसे घाटा उठाना पड़ा.
2026 तक टावर का काम पूरा होना था
यह टावर 2026 तक पूरा होने वाला था. लेकिन इसका काम तय समय से काफी पीछे चल रहा था. डिप्टी ऑडिटर जनरल सुथिपोंग बूननिथी ने खुलासा किया कि इमारत गिरने से पहले सिर्फ 30 फीसदी निर्माण ही पूरा हुआ था. थाईलैंड की एंटी-करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष माना निमितमोंगकोल ने कहा कि निर्माण स्थल के निरीक्षण के दौरान देरी, श्रमिकों की कमी और लागत घटाने के प्रयासों को लेकर पहले ही चेतावनी दी गई थी.
Latest Stories

चीन से बांग्लादेश के लिए क्या लेकर लौटे मुहम्मद यूनुस? भारत से दूरी बनाने की कोशिश कहीं पड़ न जाए भारी!

Trump Tariff: अमेरिका की दो टूक किसी को छूट नहीं, भारत के इन बिजनेस और सेक्टर पर होगा असर

पुतिन के इस बयान पर आग बबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली बहुत बड़ी धमकी

बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने बनाया नया मास्टरप्लान; फ्री ट्रेड कि की वकालत



