भूकंप के झटकों से दहल उठा म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश… मकान, मंदिर और अंडर कंस्ट्रक्शन इमारतें ढह गईं

म्यांमार,बैंकॉक और थाईलैंड शुक्रवार को भूकंप के झटके से दहल उठा. इसकी तीव्रता 7.7 थी. इसका केंद्र म्यांमार के Sagaing शहर था. भूकंप से बैंकॉक में भी तेज झटके महसूस हुए. यह थाईलैंड की राजधानी है. इसके अलावा कोलकाता, इंफाल और मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स में भी हल्के झटके महसूस किए गए.

भूकंप के झटकों से दहल उठा म्यांमार Image Credit: Internet

Earthquake Update: म्यांमार,बैंकॉक और थाईलैंड शुक्रवार को भूकंप के झटके से दहल उठा. इसकी तीव्रता 7.7 थी. इसका केंद्र म्यांमार का Sagaing शहर था. भूकंप से बैंकॉक में भी तेज झटके महसूस हुए. यह थाईलैंड की राजधानी है. इसके अलावा कोलकाता, इंफाल और मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स में भी हल्के झटके महसूस किए गए. म्यांमार में भूकंप से कई इमारतें गिर गईं. मंडाले का मशहूर आवा ब्रिज भी इसकी चपेट में आ गया. बैंकॉक में एक ऊंची इमारत ढह गई. इसमें 40 से ज्यादा मजदूर फंस गए. ऊंची इमारतों के स्विमिंग पूल से पानी बाहर छलक गया. बैंकॉक में मेट्रो, हवाई अड्डा और सबवे बंद कर दिए गए.

भारत में झटके हुए महसूस

कोलकाता में भी इसके झटके महसूस किए गए. हालांकि कोई नुकसान या मौत की खबर नहीं है. इंफाल में पुरानी इमारतों वाले इलाके थंगल बाजार में लोग डर गए. मणिपुर के उखरूल में भी दोपहर 1:07 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स में भी हल्का भूकंप दोपहर 1:03 बजे आया. हालांकि वहां भी कोई नुकसान नहीं हुआ.

इतनी थी दूसरे भूकंप की तीव्रता

म्यांमार में आए दूसरे भूकंप की तीव्रता 6.4 थी. इसके झटके बांग्लादेश, चीन के युन्नान प्रांत और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस हुए. म्यांमार में भूकंप आम हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां सागाइंग फॉल्ट है. यह देश के बीच से गुजरता है. साल 2016 में भी वहां 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें तीन लोग मारे गए थे. बैंकॉक में लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए जिनमें इमारतें हिलती दिखीं और लोग डर से भाग रहे थे. एक वीडियो में ऊंची इमारत का स्विमिंग पूल हिलता दिखा तो दूसरे में एक इमारत पूरी तरह ढह गई. 

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप बाद की स्थिति पर चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं. भारत हर संभव सहायता के लिए तैयार है. हमने इस संबंध में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहे. सभी के सुरक्षित होने की कामना की.