टैरिफ से एलन मस्क का हिला साम्राज्य, डूबे 10 लाख करोड़; अब बोले ट्रंप फिर से करें विचार

अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड टकराव के बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ हटाने की व्यक्तिगत अपील की है. टैरिफ नीति से टेस्ला को भारी नुकसान हो रहा है, खासकर कंपनी की चीन स्थित फैक्ट्रियों को लेकर बढ़ते जोखिमों के चलते. मस्क ने इसे अमेरिकी कंपनियों के लिए घातक बताया है.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नए टैरिफ हटाने की पर्सनल अपील की है. Image Credit: Tv9

Elon Musk Donald Trump: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नए टैरिफ हटाने की पर्सनल अपील की है. दुनियाभर में टैरिफ लागू होने के बाद टेस्ला को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. अमेरिका द्वारा चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी काउंटर टैरिफ का ऐलान कर दिया था. इसके बाद ट्रंप ने चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इसी मुद्दे को लेकर मस्क ने ट्रंप से निजी तौर पर संपर्क किया और उनसे इस नीति पर फिरसे विचार करने की अपील की है. गौरतलब है कि टेस्ला की एक बड़ी प्रोडक्शन यूनिट चीन में स्थित है और यदि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर तेज होता है, तो कंपनी को और भी बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

क्या है मामला?

हाल ही में ट्रंप ने चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके तहत पहले 34 फीसदी और अब 50 फीसदी तक टैरिफ लगाने की योजना है. मस्क ने इसे अमेरिकी कंपनियों के लिए घातक बताया है. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुद्दे पर मस्क और ट्रंप के बीच सीधी बातचीत भी हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

टेस्ला को भारी नुकसान

टैरिफ के ऐलान के बाद से ही टेस्ला की बिक्री में गिरावट देखी गई है .टैरिफ के वजह से जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है. उनमें टेस्ला तीसरे नंबर पर है. इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि मस्क के DOGE का कमान संभालने के बाद Tesla अब सिर्फ एक ऑटो ब्रांड नहीं, बल्कि एक राजनीतिक प्रतीक बन चुका है और यही ब्रांड के लिए खतरा बनता जा रहा है. सोमवार को टेस्ला का शेयर 2.5 फीसदी गिरकर $233.29 पर बंद हुआ . कंपनी का वैल्यूएशन इस साल अब तक 38 फीसदी तक गिर चुका है.

ये भी पढे़- Nike, Adidas पर सबसे बड़ा संकट, ट्रंप टैरिफ से हिला जूते का पावरहाउस, इस छुटकू देश के पीछे पड़ा USA

एलन मस्क को भारी घाटा

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क को टैरिफ लागू होने के बाद भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई, जिससे सिर्फ गुरुवार से शुक्रवार के बीच मस्क की कुल संपत्ति में $31 अरब (लगभग ₹2.6 लाख करोड़) की गिरावट आई है. 2025 की शुरुआत से अब तक मस्क की अनुमानित संपत्ति में $130 अरब (लगभग ₹10.85 लाख करोड़) की गिरावट आई है. हालांकि इसके बावजूद, उनकी कुल संपत्ति $302 अरब बनी हुई है और वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

ट्रंप को मनाने में लगे हैं बिजनसे लीडर्स

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस लीडर्स का एक ग्रुप ट्रंप को मध्यम व्यापार नीति अपनाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है . लेकिन कभी मस्क के समर्थक माने जाने वाले कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक इस पर राजी नहीं हो रहें हैं. इसी वजह से बात नहीं बन पा रही है.

मस्क का फ्री-ट्रेड विजन

इटली के डिप्टी पीएम मैटियो साल्विनी से बातचीत में मस्क ने फ्री ट्रेड पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका और यूरोप को जीरो टैरिफ नीति अपनानी चाहिए . साथ ही स्किल लोगों की फ्री मूवमेंट की अनुमति दी जानी चाहिए .