Elon Musk ने बदला नाम, Kekius Maximus Crypto करेंसी में आया 900% का उछाल; जानें क्या है माजरा?
Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना बदल कर Kekius Maximus कर लिया है. मस्क ने जैसे ही यह नाम बदला, मीमकॉइन क्रिप्टोकरेंसी Kekius Maximus में 900 फीसदी का जोरदार उछाल आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
एलन मस्क ने X पर अचानक अपना नाम बदलकर केकियस मैक्सिमस (Kekius Maximus) कर दिया. इसके बाद से उनके फॉलोअर्स में हलचल मच गई है. लोग इस बदलाव के बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इन्ही कयासों के बीच मीमकॉइन क्रिप्टो Kekius Maximus में 900 फीसदी का जोरदार उछाल आया है. हालांकि, मस्क के आलोचक इस बदलाव को उनकी दक्षिणपंथी विचारधाराओं से जोड़ रहे हैं.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को अपने प्रोफाइल का नाम बदलने के साथ ही प्रोफाइल इमेज को भी बदल दिया है. रोमन लड़ाका पोशाक में पेपे द फ्रॉग को मस्क ने अपना प्रोफाइल इमेज बनाया है. मस्क के नए हैंडल में “केकियस” को इंटरनेट स्लैंग वर्ड “केक” को “मैक्सिमस” के साथ जोड़कर बनाया गया है. यह फिल्म ग्लेडिएटर के रोमन जनरल के नाम से प्रेरित है.
क्या है केकियस मैक्सिमस का मतलब
“केकियस मैक्सिमस” नाम असल में कई सांस्कृतिक और इंटरनेट स्लैंग से प्रेरित प्रतीत होता है. “केक” को जहां इंटरनेट स्लैंग में “LOL” (जोर से हंसना) के रूप में पहचाना जाता है. खासतौर पर इंटरनेट ट्रोलिंग में इसका इस्तेमाल होता है. वहीं, मैक्सिमस संभवत: मैक्सिमस डेसिमस मेरिडियस को संदर्भित करता है, जो ग्लेडिएटर फिल्म में रसेल क्रो द्वारा निभाई गई है. इन दो शब्दों के मिश्रण के साथ-साथ पेपे द फ्रॉग को रोमन लड़ाके जैसी पोशाक में पेश करना मस्क के अनोखे प्रतीकवाद को दर्शाता है.
कौन है पेपे द फ्रॉग
पेपे द फ्रॉग, कॉमिक सीरीज बॉयज क्लब का एक पात्र है. 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान खासतौर पर यह पात्र अमेरिकी दक्षिणपंथी समूहों के साथ अपने जुड़ाव की वजह से चर्चा में आया. बाद में इसे व्हाइट सुप्रीमेसी और हेट स्पीच से जोड़ दिया गया था. मस्क की तरफ से अपनी प्रोफाइल इमेज में पेपे को लगाने पर उनके आलोचकों का मानना है कि मस्क घोर दक्षिणपंथी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं.
क्रिप्टो मार्केट रिएक्शन और अटकलें
मस्क के नाम बदलने का क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया पर बड़ा असर दिखा है. इंटरनेट मीम्स से प्रेरित डिजिटल करेंसी “केकियस मैक्सिमस” का मूल्य मस्क के एक्स प्रोफाइल में बदलाव के बाद 900% से अधिक बढ़ गया है. मस्क के नाम बदलने से पहले यह क्रिप्टो मीमकॉइन 0.00009686 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. मस्क के नाम बदलने के बाद 0.000974 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इस तरह इसमें 900 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. खबर लिखे जाते समय यानी 1 जनवरी, 2025 को शाम 5:30 बजे इसकी कीमत 0.001225 डॉलर रही. हालांकि, मस्क ने यह साफ नहीं किया है कि वे इस मीमकॉइन से कोई संबंध रखते है या नहीं.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ क्रप्टो करेंसी के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें उसके बाद ही निवेश करें.