26 साल के सुचिर बालाजी के सपोर्ट में आए मस्क, मां बोली सुनियोजित ‘हत्या’, जानें पूरा मामला

OpenAI के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मौत के मामले में एलन मस्क ने उनकी मां के दावे का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने इसे "हत्या" बताया है. सुचिर की मां ने दावा किया है कि उनके बेटे की मौत आत्महत्या नहीं थी, बल्कि एक हत्या थी. एलन मस्क ने एक्स पर उनके दावे का समर्थन किया है.

एलन मस्क ने OpenAI के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मां के दावे का समर्थन किया Image Credit: Canva/PTI

एलन मस्क ने OpenAI के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मां के दावे का समर्थन किया है. सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने अपने बेटे सुचिर बालाजी की मौत को “हत्या” बताया है. सुचिर बालाजी, जो भारतीय मूल के थे और OpenAI के पूर्व कर्मचारी थे, वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

पूर्णिमा रामाराव खुद भी OpenAI की पूर्व कर्मचारी हैं उन्होंने इस मामले की एफबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि एक निजी पोस्टमार्टम से पता चलता है कि पहले इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन असल में इसमें साजिश हो सकती है.  

एलन मस्क ने क्या कहा?

पूर्णिमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, “हमने एक निजी इंवेस्टिगेटर रखा है और दूसरी बार पोस्टमार्टम करवाया ताकि मौत का सही कारण पता चल सके. निजी पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा बताए गए मौत के कारण की पुष्टि नहीं करता. सुचिर का अपार्टमेंट बिखरा हुआ था, बाथरूम में संघर्ष के निशान थे और खून के धब्बों के आधार पर लगता है कि किसी ने बाथरूम में उसे मारा है. इसे अधिकारियों ने आत्महत्या बताया है, लेकिन यह एक हत्या है. सैन फ्रांसिस्को की लॉबिंग हमें न्याय पाने से नहीं रोक सकती. हम एफबीआई जांच की मांग करते हैं.”  

पूर्णिमा के इसी ट्वीट पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए कहा, “यह आत्महत्या जैसा नहीं लगता.”  

सुचिर की मौत को आत्महत्या बताया गया

26 साल के पूर्व OpenAI कर्मचारी सुचिर बालाजी की मौत को पहले आत्महत्या करार दिया गया था. मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस ने भी मौत का कारण आत्महत्या बताया और कहा कि किसी साजिश या गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं. अधिकारियों ने सुचिर बालाजी के परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया है और फिलहाल मामले की अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: वित्तीय संकट की तरफ Smart City, मेंटेनेंस के लिए नहीं मिल रहा सरकारों से फंड

क्या है सुचिर बालाजी और OpenAI के बीच विवाद

सुचिर ने OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ChatGPT बनाने के दौरान OpenAI ने अवैध रूप से लोगों का डेटा चुराया, जिससे उनकी कंपनी की वैल्यू 150 अरब डॉलर तक बढ़ गई है. उन्होंने यह भी कहा था कि OpenAI ने बिजनेस और इंडस्ट्रलिस्ट को नुकसान पहुंचाया है, जिनके डेटा का इस्तेमाल उनके AI प्रोग्राम को ट्रेन करने में किया गया है.  

फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है, लेकिन सुचिर के परिवार और समर्थक एफबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.