एलन मस्क ने बेचा X; इस कंपनी से 33 अरब डॉलर में की डील, जानिए वजह
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को अपनी ही कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर के ऑल-स्टॉक में बेच दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि मस्क ने खुद को ही अपनी कंपनी क्यों बेच दी. चलिए जानते हैं कि मस्क ने यह कदम क्यों उठाया, साथ ही इससे यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा.

Elon Musk sold X: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को अपनी ही AI कंपनी xAI को बेच दिया है. यह डील 33 अरब डॉलर के ऑल-स्टॉक में हुई है. इसकी जानकारी एलन मस्क ने खुद दी. उन्होंने बताया कि इस सौदे में 12 अरब डॉलर का कर्ज भी शामिल है, जिससे X की कुल वैल्यू 45 अरब डॉलर हो गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि एलन मस्क ने इतने बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को क्यों बेचा, वह भी अपनी ही कंपनी को? आइए जानते हैं.
मस्क ने क्यों बेचा X ?
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेकर बताया कि एक्स और xAI का भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है और अब वे इन दोनों कंपनियों को एक साथ लाने का बड़ा कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के दौर में xAI तेजी से AI क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और दुनिया की प्रमुख AI कंपनियों में शामिल हो गया है. वहीं, उन्होंने एक्स को लेकर बताया कि यह भी एक कुशल कंपनी बन गई है, जहां 600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स रियल-टाइम जानकारी के लिए आते हैं. इस सौदे से डेटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को एक साथ लाने में मदद मिलेगी. इस डील के बाद xAI की वैल्यू 80 अरब डॉलर और X की 33 अरब डॉलर हो जाएगी.
यूजर्स को क्या होगा फायदा ?
इन दोनों कंपनियों के आपसी विलय से यूजर्स को मिलने वाले फायदों पर मस्क ने बताया कि इससे एक्स और xAI के टूल्स को मिलाकर बेहतर सुविधाएं दी जा सकेंगी. AI-पावर्ड फीचर्स के साथ अब AI-जेनरेटेड कंटेंट सुझाव, पर्सनलाइज्ड फीड और बेहतर मॉडरेशन टूल्स मिल सकते हैं. हालांकि, इसका प्राइवेसी पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि इससे डेटा कलेक्शन बढ़ सकता है, जिससे यूजर्स की गोपनीयता प्रभावित हो सकती है.
एवरीथिंग ऐप’ की ओर एक कदम
इस डील को ‘एवरीथिंग ऐप’ की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. मस्क पहले ही एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाने की योजना शेयर कर चुके हैं, जिससे इसमें नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- एलन मस्क की बड़ी तैयारी, DOGE से देंगे इस्तीफा; जानिए क्या है उनका आगे का प्लान?
Latest Stories

थाईलैंड में भूकंप से ढही इमारत के मलबे से गायब हो रहे सामान, 32 दरवाजे चोरी करने के आरोप में 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार

पुतिन के इस बयान पर आग बबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली बहुत बड़ी धमकी

बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने बनाया नया मास्टरप्लान; फ्री ट्रेड कि की वकालत
