ट्रंप को $10 मिलियन देंगे एलन मस्क, जानें किस मामले में हुआ समझौता!
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दायर किए गए मुकदमे को $10 मिलियन में निपटाने पर सहमति जताई है. 2021 में ट्विटर (अब X) ने कैपिटल हिल हमले के बाद ट्रंप का अकाउंट बैन कर दिया था, जिसके बाद ट्रंप ने मुकदमा दायर किया था.
Elon Musk Donald Trump lawsuit settlement: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने पूर्व सीईओ और कंपनी के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दायर किए गए मुकदमे को निपटाने के लिए लगभग 10 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है. मस्क के इस कदम के बाद ट्रंप और X (पहले ट्विटर) के बीच चला आ रहा मुकदमा खत्म हो जाएगा. ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे कंपनी के खिलाफ दायर केस को वापस ले सकते हैं. लेकिन मुकदमा वापस लेने के बजाय, इसे समझौते के जरिए निपटाने का फैसला लिया गया है.
ट्रंप ने लिया फैसला
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की टीम ने पहले इस मुकदमे को आगे न बढ़ाने पर विचार किया था, क्योंकि मस्क उनके करीबी माने जाते हैं और उन्होंने ट्रंप को जिताने के लिए 250 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. लेकिन अंततः समझौता करने का निर्णय लिया गया. इस मामले पर X ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
2021 में बैन हुए थे ट्रंप
2021 में कैपिटल हिल हमले के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बैन कर दिया था. उस समय ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी थे. ट्रंप द्वारा 6 जनवरी को कैपिटल हिल हमले को लेकर किए गए पोस्ट को प्लेटफॉर्म ने हिंसा भड़काने वाला माना था, जिसके कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने पुतिन से की बात, अमेरिका-रूस ने यूक्रेन में सुलह के लिए शुरू की चर्चा, क्या बाजार में लौटेंगे अच्छे दिन?
ट्रंप ने मुकदमा किया था
चार साल पहले, ट्रंप ने ट्विटर, फेसबुक और गूगल पर मुकदमा किया था और आरोप लगाया था कि इन कंपनियों ने उनके बयानों को सेंसर कर दिया था. ट्रंप के दुबारा राष्ट्रपति बनने के बाद फेसबुक ने उनका अकाउंट बहाल कर दिया था.
Google के साथ भी होगा समझौता
एलन मस्क, जो टेस्ला के प्रमुख हैं, अब व्हाइट हाउस के नए विभाग “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” का नेतृत्व भी कर रहे हैं. यह विभाग सरकारी तंत्र को छोटा और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बनाया गया है. WSJ के मुताबिक, ट्रंप के वकील अब Google के साथ भी समझौते की कोशिश करेंगे. 2021 में कैपिटल हिल हमले के बाद यूट्यूब ने ट्रंप का अकाउंट बैन कर दिया था.