एलन मस्क की बड़ी तैयारी, DOGE से देंगे इस्तीफा; जानिए क्या है उनका आगे का प्लान?

एलन मस्क ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे मई के अंत में अमेरिका की सरकार में अपनी नौकरी छोड़ देंगे. वे अभी डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में खास कर्मचारी हैं. वे "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी" (DOGE) नाम की एजेंसी चला रहे हैं.

एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: Tv9

Elon Musk to step down from DOGE: एलन मस्क ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे मई के अंत में अमेरिका की सरकार में अपनी नौकरी छोड़ देंगे. वे अभी डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में खास कर्मचारी हैं. वे “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” (DOGE) नाम की एजेंसी चला रहे हैं. उनका काम सरकार का खर्च कम करना है. मस्क ने 130 दिनों में अमेरिका के 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपये) के कर्ज को कम करने का लक्ष्य रखा है.

मस्क ने क्या कहा?

मस्क ने फॉक्स न्यूज को बताया, “यह सरकार में बहुत बड़ी क्रांति है. इससे अमेरिका का भविष्य बेहतर होगा.” वे टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक भी हैं. DOGE ने हजारों सरकारी नौकरियों को खत्म किया और कई प्रोग्राम्स का बजट काट दिया. मस्क का कहना है कि 130 दिनों में उनका ज्यादातर काम पूरा हो जाएगा. DOGE की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 130 बिलियन डॉलर (लगभग 11 लाख करोड़ रुपये) बचाए गए हैं, यानी हर टैक्सपेयर के लिए 807 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये).

धोखाधड़ी रोकना चाहते हैं मस्क

मस्क और उनकी टीम (7 लोग) ने कहा कि वे सरकार में बर्बादी और धोखाधड़ी रोकना चाहते हैं. उनका लक्ष्य खर्च में 15 प्रतिशत की कटौती करना है. मस्क ने कहा, “यह आसान है और जरूरी सरकारी सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा.” कुछ लोग मस्क की आलोचना करते हैं कि DOGE को बहुत ताकत मिल गई है और इसकी निगरानी नहीं हो रही. लेकिन मस्क कहते हैं कि वे हर फैसला सोच-समझकर लेते हैं.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

टेलीग्राम में भी होगा ग्रोक एआई का तड़का

एलन मस्क का ग्रोक एआई इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है. इसके बाद, xAI एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कदम रखने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया है कि ग्रोक एआई अब टेलीग्राम में भी इंटीग्रेट हो रहा है. इससे अब यूजर्स केवल ग्रोक ऐप पर ही नहीं, बल्कि अब टेलीग्राम यूजर्स भी इससे चैट कर सकेंगे. मस्क ने साल 2022 में X को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और अब xAI की कीमत 80 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. मस्क ने कहा, “टेलीग्राम और xAI का साथ मिलने से लोगों को बेहतर अनुभव और सच्चाई जानने में मदद मिलेगी.”