ट्रंप की जीत ने बदली बाजार की चाल! ETFs में रिकॉर्ड तोड़ इनफ्लो
2024 ETFs के लिए एक ऐतिहासिक साल साबित हुआ. इस साल $913 बिलियन का रिकॉर्ड इनफ्लो देखा गया. नए प्रोडक्ट लॉन्च और बाजार में बढ़ते उत्साह ने निवेशकों का ध्यान खींचा है....
इस साल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है. 2024 में, ETF में अब तक के सबसे बड़े वार्षिक इनफ्लो रिकॉर्ड किए गया जो 913 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा 2021 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर चुका है. इस आंकड़े में और बढ़त होने की उम्मीद जताई गई है क्योंकी साल का आखिरी महीना अभी बाकी है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट के तहत साझा की है.
ETFs में बढ़ती लोकप्रियता
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2024 में पहली बार यूएस ETF की कुल संपत्ति 10 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई. इस साल 600 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं. इन नए प्रोडक्ट्स में मुख्य रूप से एक्टिव फंड्स, डेरिवेटिव्स और लेवरेज्ड प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिलाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.
चुनावों का असर
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, ETFs में इस बढ़त का कारण अमेरिका के चुनाव भी हैं. डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद की जीत ने निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ाया. चुनाव के तीन दिनों के भीतर ETFs में 53 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड इनफ्लो दर्ज हुआ. इसकी तुलना में, जो बाइडन की जीत के बाद केवल $16 बिलियन का इनफ्लो देखा गया था. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर ज्यादा विश्वास जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में घरों की कीमतों में 137% उछाल, जानिए कहां मिल रहे सबसे महंगे मकान
ETFs की अपील
ETFs की लोकप्रियता का मुख्य कारण उनकी कम लागत, हाई लिक्विडिटी और टैक्स फ्रेंडली स्ट्रक्चर है. निवेशक अब पारंपरिक म्यूचुअल फंड्स से हटकर ETFs को प्राथमिकता दे रहे हैं. नास्डैक ग्लोबल इंडेक्स ग्रुप की जिलियन डेलसिग्नोरे ने कहा बढ़त पर अपनी राय देते हुए कहा, “ETFs हर तरीके से निवेशकों को सभी एसेट क्लास में एक्सप्रेशन का मौका देते हैं.”