Facebook की इस महिला अधिकारी ने इनरवियर पर खर्च कर दिए 11 लाख, अपने इस साथी के साथ गईं थी यूरोप
फेसबुक की पूर्व COO शेरिल सैंडबर्ग पर आरोप है कि उन्होंने यूरोप यात्रा के दौरान खुद और अपनी 26 वर्षीय असिस्टेंट के लिए 13,000 डॉलर के लग्जरी इनरवियर खरीदे. साथ ही प्राइवेट जेट में सहकर्मी पर बिस्तर साझा करने का दबाव डाला. ये दावे पूर्व फेसबुक कर्मचारी सारा Wynn-Williams की किताब Careless People में किए गए हैं. हालांकि, मेटा प्रवक्ता ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया.
Former Facebook COO Sheryl Sandberg: फेसबुक की पूर्व COO शेरिल सैंडबर्ग पर आरोप है कि उन्होंने यूरोप यात्रा के दौरान खुद और अपनी 26 वर्षीय महिला असिस्टेंट के लिए 13,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 11.35 लाख रुपये) के लग्जरी इनरवियर खरीदा. इसके बाद उन्होंने प्राइवेट जेट से घर लौटते समय उड़ान के दौरान उस पर ‘बिस्तर पर आने’ का दबाव बनाया.
यह चौंकाने वाला दावा सारा Wynn-Williams की किताब में किया गया है. वह फेसबुक की पूर्व कर्मचारी हैं और उन्होंने अपनी किताब Careless People: A Cautionary Tale of Power, Greed, and Lost Idealism में टेक कंपनी में बिताए छह सालों के अनुभव साझा किए हैं. व्यान-विलियम्स का आरोप है कि सैंडबर्ग और उनकी 26 वर्षीय सहायक ने यूरोप में एक लंबी ड्राइव के दौरान एक-दूसरे की गोद में सिर रखकर सोई और एक-दूसरे के बाल सहलाए.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट फिर हो सकती है शुरू, खुद सिविल एविएशन मंत्री ने दिए संकेत
11 लाख रुपये की खरीदी लॉन्जरी
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक पुस्तक समीक्षा के मुताबिक, सैंडबर्ग ने यात्रा के दौरान Wynn-Williams को उनके लिए और अपनी सहायक के लिए लॉन्जरी खरीदने का निर्देश दिया. उन्हें कीमत की चिंता किए बिना शॉपिंग करने को कहा गया, जिससे कुल बिल 13,000 डॉलर तक पहुंच गया. जबकि कथित तौर पर, निजी जेट से वापसी के दौरान सैंडबर्ग ने Wynn-Williams से विमान में मौजूद इकलौते बिस्तर पर उनके साथ बैठने को कहा. पुस्तक समीक्षा के मुताबिक, जब Wynn-Williams ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो पूर्व Facebook COO चिढ़ गई.
मेटा के प्रवक्ता ने आरोप का किया खंडन
हालांकि, मेटा के प्रवक्ता ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि ये दावे पुराने और पहले से रिपोर्ट किए गए मामलों के साथ हमारे अधिकारियों पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों का मिश्रण हैं. प्रवक्ता ने कहा कि Wynn-Williams को आठ साल पहले खराब प्रदर्शन और खराब व्यवहार के लिए बर्खास्त कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि उस समय एक इंटरनल जांच में उनके उत्पीड़न के आरोपों को भ्रामक और निराधार पाया गया था.
ये भी पढ़ें- USA vs Canada: ट्रंप ने कनाडा से स्टील-एल्युमिनियम आयात पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ