दुनिया के 100 सबसे पावरफुल लोगों में टॉप पर एलन मस्क, जानें मुकेश अंबानी की क्या है पोजीशन
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. इनके पास 300 बिलियन डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति है. ये टेस्ला, एक्स, स्पेसएक्स, एक्सएआई और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के मालिक हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद मस्क की कुल संपत्ति में 20.9 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जो लगभग 8 प्रतिशत है.
फॉर्च्यून ने 13 नवंबर को दुनिया के 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में फॉर्च्यून ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को तीसरे स्थान पर रखा है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फॉर्च्यून की इस प्रतिष्ठित लिस्ट में 12वां स्थान मिला है. खास बात यह है कि फॉर्च्यून ने वर्ल्ड के 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को पहले नंबर पर रखा है.
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. इनके पास 300 बिलियन डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति है. ये टेस्ला, एक्स, स्पेसएक्स, एक्सएआई और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के मालिक हैं. हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को नवगठित अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद मस्क की कुल संपत्ति में 20.9 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जो लगभग 8 प्रतिशत है.
पावरफुल लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर
एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग पावरफुल लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यह कंपनी एआई चिप्स बनाने के लिए जानी जाती है. वहीं, ऐप्पल के टिम कुक, जेमी डिमन और वॉरेन बफेट को भी सूची में शामिल गया गया है. इन लोगों के अलावा ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन को भी शक्तिशाली लोगों की सूची में जगह मिली है. इन्हें एआई डवलपमेंट को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है. साथ ही मेटा के मार्क जुकरबर्ग को भी लिस्ट में तरजीह दी गई है. मेटावर्स में अपनी क्वालिटी बदलाव के लिए फेमस हैं.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में 10 अरब डॉलर निवेश करेंगे गौतम अडानी, इतने हजार नौकरियां पैदा करने का दावा
इन हस्तियों को भी लिस्ट में मिली जगह
इसी तरह अमेजन के जेफ बेजोस को 11वें और गूगल के सुंदर पिचाई को 10वें स्थान पर प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में रखा गया है. जबकि 15वें स्थान पर जेन फ्रेजर हैं. जेन फ्रेजर अमेरिका के एक प्रमुख बैंक सिटी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं. वहीं, जनरल मोटर्स की मैरी बारा को भी लिस्ट में जगह मिली है, जो ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों में प्रगति को प्रदर्शित करती हैं. इस लिस्ट में प्रौद्योगिकी, वित्त और उद्योग में वैश्विक व्यापार को प्रभावित करने वाले सभी हस्तियों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- इस दिन से प्याज की कीमतों में शुरू हो सकती है गिरावट, सरकारी अधिकारियों ने दिए संकेत