अमेरिका में 10 अरब डॉलर निवेश करेंगे गौतम अडानी, इतने हजार नौकरियां पैदा करने का दावा
गौतम अडानी ने ट्रंप की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि वे अमेरिका में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया इस निवेश से हजारों की संख्या में नौकरियां पैदा होंगी. खास बात यह है कि इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी है.
अडानी ग्रुप के प्रेसिडेंट गौतम अडानी ने अमेरिका में 10 अरब डॉलर निवेश करनी की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि अडानी ग्रुप अमेरिका के अंदर एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश करेगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके इस निवेश से अमेरिका में 15000 हजार नौकरियां पैदा होंगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. खास बात यह है कि गौतम अडानी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद दी है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य निवेश करने के साथ-साथ देश में नौकरियां भी पैदा करना है.
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत की बधाई देते हुए कहा कि जैसे-जैसे भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है, अडानी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस निवेश का लक्ष्य 15,000 नौकरियां पैदा करना है.
गौतम अडानी ने X पर दी थी बधाई
हालांकि, बुधवार के बाजार सत्र के बाद अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.7 प्रतिशत गिरकर 2,818.05 पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद होने पर यह 2,866.65 पर बंद हुए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अडानी की यह पोस्ट बुधवार को बाजार खुलने के बाद आई है. वहीं, 6 नवंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका के चुनाव परिणाम आने के बाद ट्रम्प की जीत पर गौतम अडानी ने उन्हें बधाई दी थी. तब उन्होंने ट्रंप को “अटूट दृढ़ता का अवतार” कहा था.
ये भी पढ़ें- Jio के इस रिचार्ज प्लान के सामने BSNL, Airtel भी फेल, एक चाय की कीमत में आएगा 10 GB डेटा
इन देशों के राजदूतों ने किया दौरा
बता दें कि इससे पहले गौतम अडानी ने यूरोपीय यूनियन, जर्मनी, डेनमार्क और बेल्जियम के राजदूतों को अडानी ग्रुप के नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठानों का दौरा कराया. अडानी समूह के प्रेसिडेंट गौतम अडानी की मेजबानी में यूरोपीय राजनयिकों ने गुजरात में कंपनी के व्यापक अक्षय ऊर्जा संचालन की भी विजिट की. उन्होंने गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्युएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े पोर्ट, लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक केंद्र का दौरा किया. अडानी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे कार्यालय में यूरोपीय संघ, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों की मेजबानी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी.
ये भी पढ़ें- इस दिन से प्याज की कीमतों में शुरू हो सकती है गिरावट, सरकारी अधिकारियों ने दिए संकेत