इन पांच देशों में भारत से भी सस्ता है सोना, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप | Gold is cheaper than India in these five countries – Money9live
HomeWorldGold is cheaper than India in these five countries
इन पांच देशों में भारत से भी सस्ता है सोना, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
सोने की लोकप्रियता सदियों से बरकरार है. आज भी जब निवेश का विकल्प दिया जाता है, तो लोगों की पहली पसंद सोना ही होती है. भारत कई दशकों से सोने के प्रमुख आयातकों में से एक रहा है. आमतौर पर त्योहारों के मौसम में इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखी जाती है, लेकिन अलग-अलग देशों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं. ये वे देश हैं जहां सोने की कीमत सबसे कम है.
इंडोनेशियाइंडोनेशिया दुनिया में सबसे सस्ती सोने की कीमतों के लिए जाना जाता है, और यहां की क्वालिटी भी बेहतरीन होती है. इंडोनेशिया में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,330,266 IDR (इंडोनेशियाई रुपिया) प्रति 10 ग्राम है, जो लगभग 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के बराबर है. भारत में 12 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इंडोनेशिया में 10 ग्राम सोने की कीमत भारत से 5,820 रुपये कम है.
1 / 5
मलावीमलावी एक पूर्वी अफ्रीकी देश है. इस देश में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,482,660.70 MWK (मालवियन क्वाचा) प्रति 10 ग्राम थी, जो लगभग 72,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है. भारत में 12 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. अगर तुलना करें, तो मलावी में सोने की कीमत भारत से 5,670 रुपये प्रति 10 ग्राम कम है.
2 / 5
हांगकांगहांगकांग पर चीन अपना दावा करता है. इस देश में 24 कैरेट सोने की कीमत HKD 665 प्रति 10 ग्राम है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. भारत में 12 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत से तुलना करें, तो हांगकांग में सोना 5,650 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
3 / 5
कंबोडियाकंबोडिया अपनी बेहतरीन क्वालिटी वाले सोने के लिए भी जाना जाता है. यहां 12 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 347,378.43 KHR (कंबोडियन रियल) यानी लगभग 72,060 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यह कीमत भारत की तुलना में काफी कम है.
4 / 5
दुबईदुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सात अमीरातों में से एक है. 12 अक्टूबर 2024 को दुबई में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत AED 3,180.25 प्रति 10 ग्राम थी, जो लगभग 72,840 रुपये के बराबर है. भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत की तुलना में, दुबई में सोना 4,860 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.