सोने की लेम्बोर्गिनी, प्राइवेट जेट में सोने का बाथरूम…इस सऊदी प्रिंस का गजब ठाठ; इतनी है दौलत

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद अक्सर चर्चा में बने रहते है. इन्हें लोग MBS कहते हैं. वह किंग सलमान के बेटे हैं. साथ ही सऊदी के सबसे ताकतवर और अमीर लोगों में से एक हैं. MBS और उनका परिवार बहुत ही शानदार और शाही जिंदगी जीता है.

इस सऊदी प्रिंस का गजब ठाठ Image Credit: Money 9

Mohammed bin Salman Al Saud: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद अक्सर चर्चा में बने रहते है. इन्हें लोग MBS कहते हैं. वह किंग सलमान के बेटे हैं. साथ ही सऊदी के सबसे ताकतवर और अमीर लोगों में से एक हैं. MBS का जन्म 31 अगस्त 1985 को हुआ था. उन्होंने रियाद के किंग सऊद यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. पढ़ाई के बाद उन्होंने कई बिजनेस शुरू किए और एक फाउंडेशन भी बनाया जो युवाओं को बिजनेस करने में मदद करता है.

इतनी हैं कुल संपत्ति

साल 2009 में उन्होंने अपने पिता की जगह रियाद के गवर्नर के रूप में काम संभाला. साल 2012 में उन्हें क्राउन प्रिंस बना दिया गया. जब साल 2015 में किंग अब्दुल्ला का निधन हुआ, तब उनके पिता किंग बने और MBS को देश का रक्षा मंत्री बना दिया गया.

उनकी कुल संपत्ति करीब 25 अरब डॉलर (लगभग 2 लाख करोड़ रुपये) बताई जाती है. उनका पैसा मुख्य रूप से सऊदी के शाही परिवार से आता है. इस परिवार की कुल संपत्ति करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर (यानी 1,400 अरब डॉलर) है. यह ब्रिटिश शाही परिवार से 16 गुना ज्यादा है.

ये भी पढ़े: Ratan Tata ने जहां बिताया अपना आखिरी वक्त, उस बंगले को मिलेगा नया मालिक, रेस में नोएल टाटा

एक उड़ता हुआ महल भी है शामिल

MBS और उनका परिवार बहुत ही शानदार और शाही जिंदगी जीता है. अल यमामा पैलेस उनका एक महल है जो 4 मिलियन स्क्वायर फीट में फैला है. इसमें महंगे संगमरमर, सुंदर दीवारें और छतें हैं. उनके पास प्राइवेट जेट भी हैं. एक बोइंग जिसमें सोने की कोटिंग वाले बाथरूम, बेडरूम और दूसरी लग्जरी चीजें हैं. ये जेट एक उड़ता हुआ महल है.

सोने से सजी गाड़ियों का कलेक्शन

उनका एक रिश्तेदार तुर्की बिन अब्दुल्ला तो सोने से सजी गाड़ियों का कलेक्शन रखते हैं. उनकी 22 मिलियन डॉलर (189 करोड़ रुपये) की गाड़ियों में बेंटली, मर्सिडीज जीप, लैंबॉर्गिनी, और रोल्स-रॉयस शामिल हैं. इन सबमें सबसे खास है सोने की लैंबॉर्गिनी. इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर (10 करोड़ रुपये) है.