होंडा की इस बाइक में निकली खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल; फ्री में करेगी ठीक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि वह मार्च 2018 और मई 2021 के बीच मैन्युफैक्चर्ड GL1800 गोल्ड विंग मोटरसाइकिल की कुछ यूनिट्स को वापस बुला रही है. कंपनी ने कहा है कि कुछ गाड़ियों के इंजन के प्राइमरी ड्राइव गियर फास्टनिंग बोल्ट में संभावित खामियों की पहचान की गई है.

यह कंपनी फ्री में ठीक करेगी बाइक. (सांकेतिक फोटो) Image Credit:

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बड़ा फैसला किया है. उसने अपनी प्रीमियम बाइक GL1800 गोल्ड विंग की कुछ यूनिट्स को रिकॉल करने का फैसला किया है. कंपनी ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि गोल्ड विंग की कुछ यूनिट्स में कुछ खामियों की पहचान की गई है. इसलिए उसने प्रीमियम बाइक GL1800 गोल्ड विंग की उन यूनिट्स को वापस बुलाने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि कंपनी का यह फैसला ग्लोबल मार्केट में की जा रही प्रोसेस का एक हिस्सा है.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि वह मार्च 2018 और मई 2021 के बीच मैन्युफैक्चर्ड GL1800 गोल्ड विंग मोटरसाइकिल की कुछ यूनिट्स को वापस बुला रही है. कंपनी ने कहा है कि कुछ गाड़ियों के इंजन के प्राइमरी ड्राइव गियर फास्टनिंग बोल्ट में संभावित खामियों की पहचान की गई है. वहीं, कुछ में बोल्ट टूट हुआ हो सकता है, जिससे बाद में इंजन बंद हो सकता है. यह ग्राहकों की सुरक्षा के लिहाज से बहुत बड़ी खतरा भी हो सकता है.

पार्ट्स का रिप्लेसमेंट किया जाएगा

इसलिए कंपनी ने कहा है कि एहतियाती उपाय के तौर पर, दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह से भारत भर में बिगविंग डीलरशिप पर डिफेक्टेड हिस्से को बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि वाहन की वारंटी स्थिति की परवाह किए बिना फ्री में पार्ट्स- पुर्जों का रिप्लेसमेंट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Stocks in Focus: NTPC से ऑर्डर मिलने के बाद इस मल्टीबैगर PSU शेयर में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें अपनी नजर

कंपनी फ्री में ठीक करेगी बाइक

वहीं, होंडा के इस रिकॉल से गाड़ी मालिकनों ने राहत की सांस ली है. अगर आपके पास मार्च 2018 और मई 2021 के बीच में बनी GL1800 गोल्ड विंग मोटरसाइकिल है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर के नजदीक स्थित होंडा डीलरशिप से संपर्क कर अपनी मोटरसाइकिल की जांच करा सकते हैं. कंपनी के सर्विस सेंटर पर इस खराबी को फ्री में ठीक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में रॉकेट बने ये 5 शेयर, निवेशकों की मौज ही मौज!