Birthright Citizenship:अमेरिका में 4 तरीकों से मिलती है भारतीयों को नागरिकता, जानें ट्रंप को क्या है डर

अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के कई तरीके हैं, जिनमें से एक है बर्थराइट सिटिजनशिप है. लेकिन अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के कई अन्य तरीके भी हैं, जैसे कि नैचुरलाइजेशन की प्रक्रिया के जरिए या अधिग्रहण के जरिए. यही नहीं अमेरिका दोहरी नागरिकता की अनुमति भी देता है.

कैसे मिलती है अमेरिका की नागरिकता? Image Credit: Freepik

Ways To Get US Citizenship: चार साल बाद फिर से व्हाइट हाउस लौटने पर डोनाल्ड ट्रंप कई बड़े आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं जिनमें से एक और सबसे चर्चित आदेश है बर्थराइट सिटिजनशिप (Birthright Citizenship) यानी जन्मसिद्ध नागरिकता जिसे वे रद्द करना चाहते हैं. इसका असर सबसे ज्यादा भारतीयों पर पड़ेगा क्योंकि 2024 तक भारतीय अमेरिकियों की संख्या 55 लाख से ज्यादा हो गई है, जो अमेरिकी आबादी का 1.47% है. अगर ये आदेश अमल में आ गया तो अस्थायी वर्किंग वीजा पर रहने वाले या ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय नागरिकों के बच्चों को अब ऑटोमैटिक रूप से अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी. हालांकि अमेरिकी नागरिकता पाने के कई और तरीके भी हैं. साथ ही अमेरिकी नागरिकता के साथ-साथ आप अन्य देशों की नागरिकता भी ले सकते हैं. चलिए बताते हैं.  

ट्रंप का नया आदेश क्या कहता है?

ट्रंप के आदेश के अनुसार, अमेरिका में जन्मे किसी भी बच्चे को नागरिकता प्राप्त करने के लिए यह जरूरी होगा कि:

  • बच्चे के माता-पिता में से कम से कम एक अमेरिकी नागरिक हो.
  • माता-पिता में से कोई एक ग्रीन कार्ड होल्डर हो.
  • माता-पिता में से कोई एक अमेरिकी सेना का सदस्य हो.

ट्रंप ने साफ-साफ कहा है कि वे जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करना चाहते हैं क्योंकि यह “बकवास” है, लेकिन उनका मतलब है कि वे अवैध इमिग्रेशन को रोकना चाहते हैं. ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि “हमें इसे बदलना होगा, हमें इसे समाप्त करना होगा.” उन्होंने कहा था कि, “मैं परिवारों को तोड़ना नहीं चाहता, इसलिए परिवार को जोड़ने का एकमात्र तरीका है कि आप उन्हें एक साथ रखें और आपको उन सभी को वापस भेजना होगा.”

बर्थराइट सिटीजनशिप क्या है?

बर्थराइट सिटीजनशिप का मतलब है कि अमेरिका की जमीन पर पैदा होने वाले हर बच्चे को अपने आप ही अमेरिकी नागरिकता मिलती है, चाहे उसके माता-पिता की नागरिकता या इमिग्रेशन स्टेटस कुछ भी हो.

यह व्यवस्था 1868 में लागू की गई थी और इसका उद्देश्य अमेरिका में जन्मे सभी लोगों को नागरिकता देना था.

किन-किन तरीकों से मिलती है अमेरिका की नागरिकता?  

अमेरिका की नागरिकता कई तरीकों से मिल जाती है जैसे, अमेरिका में जन्म लेकर या नेचरलाइजेशन की प्रक्रिया के जरिए. बस इन सभी प्रक्रियाओं में कुछ कानूनी जरूरतों को पूरा करना होता है. दरअसल अमेरिकी नागरिकता के साथ कई खास अधिकार और फायदे मिलते हैं. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अमेरिकी नागरिकता पाना चाहते हैं.

1. जन्म के जरिए नागरिकता

ये बर्थराइट सिटीजनशिप ही है. अमेरिकी कानून के अनुसार, अमेरिका में जन्मे हर व्यक्ति को अमेरिकी नागरिकता मिलती ही है. यही नहीं अगर आप अमेरिका के आसपास के कुछ इलाके जैसे पोर्टो रिको, गुआम, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, और नॉर्दर्न मारियाना आइलैंड्स में जन्म लेते हैं तो भी आपको यूएस की सिटिजनशिप मिल जाएगी.

लेकिन जो बच्चे विदेशी डिप्लोमैट के घर जन्म लेते हैं उन्हें नागरिकता नहीं मिलती, इसके अलावा जो किसी संप्रभु मूल अमेरिकी जनजाति के सदस्य हों, उन्हें भी अपने आप नागरिकता नहीं मिलती.  

2. अधिग्रहण के जरिए नागरिकता

ये वो मामले हैं जब किसी बच्चे को अमेरिकी नागरिकता अपने आप मिल जाती है जबकि वह अमेरिका में पैदा ना होकर विदेश में पैदा होता है. हालांकि:

  1. दोनों माता-पिता अमेरिकी नागरिक हों: यदि दोनों माता-पिता अमेरिकी नागरिक हैं और दोनों ने शादी की हो तो उनके बच्चे को अमेरिकी नागरिकता मिल जाएगी. भले ही वह अमेरिका के बाहर पैदा हुआ हो.
  2. माता-पिता में से कोई एक अमेरिकी नागरिक हो: यदि माता-पिता में से कोई एक अमेरिकी नागरिक है तो बच्चा अमेरिकी नागरिकता प्राप्त कर सकता है और यदि अमेरिकी नागरिक माता-पिता में से किसी एक ने अपने जीवन में कम से कम 5 साल अमेरिका में रहते हुए बिताए हैं, जिसमें से कम से कम 2 साल 14 साल की उम्र के बाद हों तो उनके बच्चे को अमेरिकी नागरिकता मिल सकती है.

3. डेरिवेशन के जरिए नागरिकता

जब माता-पिता नैचुरलाइजेशन के जरिए नागरिकता लेते हैं, तो उनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे, जो उनके साथ रहते हैं और स्थायी निवासी हैं, तो उन्हें अपने आप नागरिकता मिल जाती हैं.  

हालांकि कुछ शर्तों के साथ:  

  1. बच्चे को ग्रीन कार्ड होल्डर होना चाहिए  
  2. माता-पिता में से कम से कम एक को अमेरिकी नागरिक होना चाहिए  
  3. बच्चा अमेरिकी नागरिक माता-पिता की देखरेख में अमेरिका में रह रहा हो  

4. नैचुरलाइजेशन के जरिए नागरिकता

नैचुरलाइजेशन का मतलब है कि जो व्यक्ति अमेरिका में पैदा नहीं हुआ है, वह स्वेच्छा से अमेरिकी नागरिक बन सकता है. इसके लिए कुछ शर्तें पूरी होनी चाहिए:  

  1. उसकी उम्र कम से कम 18 साल हो  
  2. उसने कम से कम 5 साल (या, अमेरिकी नागरिक जीवनसाथी के साथ शादीशुदा होने पर 3 साल) ग्रीन कार्ड पर बिताए हों.  
  3. अमेरिकी सशस्त्र बलों में सेवा करने वाले व्यक्ति भी पात्र हो सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: अमेरिका के पास कितना तेल, जिसके दम पर ट्रंप बोल रहे ‘Drill, Baby, Drill’

क्या अमेरिका दोहरी नागरिकता की अनुमति देता है?  

दोहरी नागरिकता या डुअल सिटीजनशिप. इसे मल्टीपल सिटिजनशिप भी कहा जाता है. अमेरिका दोहरी नागरिकता की अनुमति देता है. इसका मतलब है कि आप अमेरिकी नागरिक बनने के बाद अपने मूल देश की नागरिकता भी रख सकते हैं. हालांकि, यह पूरी तरह आपके मूल देश के कानूनों पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, भारत और चीन दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं देते.  

इसलिए, अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपके देश के नियम क्या कहते हैं.