कितने रुपये में बनती है ऑस्कर ट्रॉफी? जानें कितना होता है सोना और बेचने पर क्यों मिलते हैं सिर्फ 87 रुपये!

ऑस्कर ट्रॉफी ब्रॉन्ज से बनी होती है और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है. इसकी लंबाई 13.5 इंच और वजन 3.8 किलो होता है. इसकी कीमत करीब 35,000 रुपये होती है, लेकिन इसे बेचा नहीं जा सकता. अगर विजेता इसे बेचना चाहता है, तो उसे सिर्फ 87 रुपये (1 डॉलर) में एकेडमी को लौटाना होगा.

ऑस्कर ट्रॉफी ब्रॉन्ज से बनी होती है और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है. Image Credit: GETTY IMAGE

Oscar Trophy: आज,3 मार्च से अमेरिका में ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की शुरुआत हो गई है. कुछ ही घंटों में विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के साथ-साथ इसकी ट्रॉफी की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. ऑस्कर ट्रॉफी का डिजाइन खास और प्रतीकात्मक है. यह 13.5 इंच लंबी और करीब 3.8 किलो भारी होती है. इसकी लागत लगभग 35,000 रुपये होती है और इसे ब्रॉन्ज से बनाया जाता है, जिस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जाती है. ट्रॉफी पर पांच तिल्लियां उकेरी गई हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख क्षेत्रों – एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, टेक्नीशियंस और राइटर्स का प्रतिनिधित्व करती हैं.

किसने बनाया ऑस्कर ट्रॉफी का डिजाइन?

इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का डिजाइन MGM के आर्ट डायरेक्टर केड्रिक गिबन्स ने तैयार किया था, जिसे अमेरिकी मूर्तिकार जॉर्ज मैटलैंड स्टेनली ने मूर्त रूप दिया था. इस ट्रॉफी में एक तलवार पकड़े योद्धा को फिल्म की रील पर खड़ा दिखाया गया है, जो फिल्म इंडस्ट्री की शक्ति और कला को दिखाता है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मेटल की कमी के कारण तीन साल तक प्लास्टर से बनी ट्रॉफियां दी गई थीं, लेकिन युद्ध समाप्त होने के बाद एकेडमी ने विजेताओं को असली ब्रॉन्ज ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन युद्ध के समाधान की कोशिश, ब्रिटेन-फ्रांस मिलकर बनाएंगे शांति योजना; ट्रंप के सामने रखेंगे ड्राफ्ट

क्या ऑस्कर ट्रॉफी को बेचा जा सकता है?

ऑस्कर ट्रॉफी को लेकर एक सख्त नियम यह है कि कोई भी विजेता इसे बाजार में नहीं बेच सकता. ट्रॉफी घर ले जाने से पहले विजेताओं को एक एग्रीमेंट पर साइन करना होता है, जिसमें इसे न बेचने और नष्ट न करने की शर्तें लिखी होती हैं. अगर कोई विजेता इसे बेचना चाहता है, तो उसे केवल 1 डॉलर (87 रुपये) में एकेडमी को वापस करना होगा. हालांकि, 1951 से पहले दिए गए ऑस्कर ट्रॉफियों पर यह नियम लागू नहीं था, इसी कारण 2012 में नीलामी में 15 ऑस्कर ट्रॉफियां बेची गईं, जिनसे कुल 30 लाख डॉलर से अधिक की राशि प्राप्त हुई.