पिछले साल के मुकाबले भारत में कितनी बढ़ी महंगाई, पड़ोसी देशों का क्या है हाल
पिछले साल के मुकाबले भारत में कितनी महंगाई बढ़ी है. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि हमारे पड़ोसी देशों की क्या स्थिति है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के एक्स पोस्ट के अनुसार भारत में इनफ्लेशन दर साल 2023 में 6.83 फीसदी था.
महंगाई शब्द शायद ही किसी को रास आती होगी. हम अक्सर चाहते है कि देश के भीतर कम महंगाई हो. एफोर्डेबल कीमत पर हमें सब कुछ मिल जाए. ऐसे में आईए जानते है कि पिछले साल के मुकाबले भारत में कितनी महंगाई बढ़ी है. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि हमारे पड़ोसी देशों की क्या स्थिति है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के एक्स पोस्ट के अनुसार भारत में इनफ्लेशन दर साल 2023 में 6.83 फीसदी था. वहीं बात साल 2024 की करे तो यह दर 3.18 की गिरावट के बाद 3.65 फीसदी पर है. ऐसे में यह साफ पता चलता है कि मंहगाई पर कुछ हद तक भारत का कंट्रोल है.
पड़ोसी देश पाकिस्तान जो कंगाल होने की स्थिति में है. वहां की महंगाई दर सातवें स्थान पर है. साल 2023 में पाकिस्तान का इन्फल्शेन दर 27.4 फीसदी था. जिसमें कुछ हद तक सुधार देखने को मिला है. इस साल पाकिस्तान की महंगाई दर 9.6 फीसदी है. बंगालदेश में राजनीतिक अस्थिरता के होने के चलते वहां की महंगाई दर पर काफी असर पड़ा है. देशभर में हुए आंदोलन के चलते वहां की उस वक्त की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हाथ धोना पड़ा. साल 2023 में बांग्लादेश में महंगाई दर 9.69% था. वहीं साल 2024 में यह दरें 10.49% है.
भारत की जीडीपी 2023 में लगभग 28,43,939 करोड़ रुपये थी, जिसमें प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 2,00,394 रुपये थी. उस वर्ष भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.6% थी. डेलॉइट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत की जीडीपी वृद्धि 7.0% से 7.2% के बीच रहने की उम्मीद है. भारत के पड़ोसी देशों की जीडीपी में बांग्लादेश की जीडीपी लगभग 3,52,791 करोड़ रुपये थी, जिसमें प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 2,01,933 रुपये थी. पाकिस्तान की जीडीपी लगभग 2,73,872 करोड़ रुपये थी, जिसमें प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 1,12,911 रुपये थी.