ट्रंप टैरिफ का भूचाल, अरबपतियों के 17 लाख करोड़ डूबे; जुकरबर्ग- मस्क भी लुटे
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ का असर दुनिया के सबसे अमीर लोगों पर साफ दिखा. मार्केट गिरावट के चलते केवल एक दिन में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में $208 अरब डॉलर की कमी आई. अमेरिका के अरबपति सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस और एलन मस्क को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

Trump Tariff Billionaire Loss: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसका असर न सिर्फ वैश्विक बाजारों में दिखा, बल्कि इसका सीधा असर दुनिया के टॉप अरबपतियों की संपत्ति पर भी पड़ा है. गुरुवार को आई भारी गिरावट के चलते, दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में 208 अरब डॉलर (करीब ₹17.3 लाख करोड़) की गिरावट हुई. यह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के 13 वर्षों के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट रही.
सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिकी अरबपतियों को
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका के अरबपतियों को हुआ है. टॉप 10 में से 9 अरबपति अमेरिका से हैं. मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग को सबसे अधिक $17.9 अरब का नुकसान हुआ, क्योंकि मेटा के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट आई. जेफ बेजोस को $15.9 अरब का नुकसान हुआ, वहीं एलन मस्क को $11 अरब का झटका लगा है और टेस्ला के शेयर 5.5 फीसदी टूटे. एलन मस्क को ट्रंप का करीबी और DOGE क्रिप्टो लीडर भी है.
टॉप 10 अरबपति जिनकी संपत्ति सबसे ज्यादा घटी
स्थान नाम कुल संपत्ति ($ अरब) नुकसान ($ अरब) 1 मार्क जुकरबर्ग 189 17.9 2 जेफ बेजोस 201 15.9 3 एलन मस्क 322 11 4 माइकल डेल 92.1 9.53 5 लैरी एलिसन 160 8.10 6 जेन्सेन हुआंग 89.6 7.36 7 बर्नार्ड अर्नॉल्ट 163 6.22 8 लैरी पेज 138 4.79 9 सर्गेई ब्रिन 130 4.46 10 थॉमस पीटरफी 49.4 4.06
अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट
4 अप्रैल को अमेरिकी शेयर बाजार ने कोविड-19 महामारी के दौरान 16 मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की. बाजार खुलने के सिर्फ 20 मिनट के भीतर, अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2.4 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमी आ चुकी थी. यानी हर एक मिनट में करीब 125 अरब डॉलर की वैल्यू बाजार से मिट गई.
Latest Stories

JP Morgan ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- ट्रंप की टैरिफ नीति लागू हुई तो अमेरिका होगा मंदी की जद में

IMF के सहारे पाकिस्तान की नैया, लोन देने से पहले टीम पहुंची देश; जांच-परख के बाद मिलेगा कर्ज

ट्रंप की टैरिफ मार से बौखलाया चीन, अमेरिका पर लगाया 34 फीसदी का एक्सट्रा टैक्स
