India-US Trade Deal : US Tariff से निपटने को सरकार ने बना लिया बड़ा प्लान!
अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ लागू होने से एक दिन पहले यानी 2 अप्रैल को भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की शर्तें तय कर ली हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के हस्तक्षेप के बाद भारत और अमेरिका के बीच इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर सहमति बनी है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि PMO इस समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना चाहता है. शनिवार को जब अमेरिकी अधिकारी चार दिन की बातचीत के बाद भारत से रवाना हुए, तब तक समझौते की रूपरेखा (ToR) पूरी तरह तय नहीं हुई थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अब दोनों पक्ष औपचारिक वार्ताओं के लिए तैयार हैं, जिसमें भारत अमेरिकी सामानों पर टैरिफ कम कर सकता है, बदले में अमेरिका से व्यापारिक रियायतें मिलने की उम्मीद है. भारत और अमेरिका के बीच डील की तरफ एक और बड़ा कदम बढ़ गया है. वहीं, कल ही ट्रंप ने कहा था कि भारत अपने टैरिफ को कम करने के लिए तैयार है.