परिवार को लेकर अमेरिका जाने वाले भारतीय ध्यान दें, अमेरिकी वीजा नियम में हुए बड़े बदलाव

अमेरिकी विदेश विभाग ने नवंबर 2024 के लिए वीजा बुलेटिन जारी किया है. ग्रीन कार्ड आवेदकों के लिए बड़े बदलाव हुए हैं. F4 वीजा कैटेगरी के लिए भारत की कटऑफ तारिख एक सप्ताह आगे बढ़कर 8 मार्च, 2006 हो गई है.

अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज Image Credit: Internet

अमेरिकी विदेश विभाग ने नवंबर 2024 के लिए वीजा बुलेटिन जारी किया है. ग्रीन कार्ड आवेदकों के लिए बड़े बदलाव हुए हैं. खासकर भारतीय नागरिकों के लिए परिवार वीजा कैटेगरी में बदलाव हुए है. हालांकि एम्प्लॉयमेंट वीजा कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. F4 वीजा अमेरिकी नागरिकों को अपने भाई-बहनों, उनके जीवनसाथी और नाबालिग बच्चों को अमेरिका में रहने की इजाजत देता है.  

F4 वीजा कैटेगरी के लिए भारत की कटऑफ तारिख एक सप्ताह आगे बढ़कर 8 मार्च, 2006 हो गई है. इसके साथ ही फाइलिंग की तारीख में भारत के लिए F4 कैटेगरी 1.5 महीने आगे बढ़कर 1 अगस्त, 2006 हो गई है. उदाहरण के तौर पर देखे तो जिन भारतीय नागरिकों ने अपने परिवार के सदस्यों के लिए एफ 4 वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 1 अगस्त, 2006 या उससे पहले की तिथि के साथ आवेदन कर सकते हैं.

ये है मुख्य बदलाव

एफ 4 कैटेगरी में अंतिम कार्रवाई की तिथि एक सप्ताह आगे बढ़कर 8 मार्च, 2006 हो गई है. वहीं दाखिल करने की तारीख 1.5 महीने आगे बढ़कर 1 अगस्त, 2006 हो गई है. बात अगर एफ1 कैटेगरी वालों की करें तो इसमें मेक्सिको को 1 साल और 10 महीने आगे बढ़ाकर 22 नवंबर 2004 तक स्थान दिया गया, जबकि फिलीपींस और अन्य क्षेत्रों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एफ2ए कैटेगरी में मेक्सिको 1.2 महीने आगे बढ़कर 15 अप्रैल, 2021 तक पहुंच गया है, जबकि अन्य देश 1.3 महीने आगे बढ़कर 1 जनवरी, 2022 तक पहुंच गए हैं.

क्या होता है F1, F2, F3 और F4 वीजा कैटेगरी?

F1 वीजा के भीतर अमेरिकी नागरिक के अविवाहित बेटे और बेटियां 21 वर्ष से अधिक आयु के लोग आते है. वहीं F2 की बात करें तो इसमें स्थायी निवासियों के पति/पत्नी और नाबालिग बच्चे आते है. F3 वीजा कैटेगरी में अमेरिकी नागरिकों के विवाहित बच्चे आते है. इसके साथ ही F4 वीजा कैटेगरी में अडल्ट अमेरिकी नागरिकों के भाई-बहन आते है.