मालदीव में भारत का डंका, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बातचीत के बाद RuPay कार्ड की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच वार्ता के बाद आज, 7 अक्टूबर को, द्वीपीय देश मालदीव में भारत का रुपे कार्ड लांच किया गया.

RuPay कार्ड Image Credit: Internet

भारत विश्व पटल पर लगातार अपनी छाप छोड़ रहा है. UPI की चर्चा दुनिया के कोने-कोने में हो रहा है. इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव में RuPay कार्ड की हुई शुरुआत कर दी है. दरअसल पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच बातचीत के बाद आज, 7 अक्टूबर को, द्वीपीय देश मालदीव में भारत का रुपे कार्ड लांच किया गया. मजे की बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू सबसे पहले इसका ट्रांजैक्शन किया.

भारत और मालदीव के बीच पिछले कुछ सालों में तनाव देखने को मिला था. अब ऐसे में मालदीव में RuPay कार्ड का लॉन्च हो जाना दोनों देशों के रिश्तों में बल देगा. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच यह बातचीत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई. RuPay कार्ड की शुरुआत न केवल मालदीव के लिए बेहतर है बल्कि भारत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है. इससे पर्यटकों और निवासियों के लिए सुविधा बढ़ाने और लेनदेन की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

इन देशों में भी हो चुकी है RuPay कार्ड की शुरुआत

इससे पहले कई और देशों में भी RuPay कार्ड की शुरुआत हो चुकी है. 31 मई 2018 को सिंगापुर में RuPay योजना की शुरुआत की गई थी. बता दें की कुल 8 देश इसमें शामिल है, जिसमें फ्रांस, सिंगापुर, मॉरीशस, श्रीलंका, भूटान, मालदीव और UAE शामिल हैं.

क्या होता है RuPay कार्ड

रुपे कार्ड भारत में बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक पेमेंट कार्ड है. इसका इस्तेमाल एटीएम, पीओएस डिवाइस और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर किया जा सकता है. यह एनपीसीआई का एक प्रोडक्ट है.