16 जनवरी को दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? ‘सिम्पसन्स’ का एपिसोड हुआ वायरल, जानें क्या है मामला?

तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया गया है कि 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट नहीं चलेगा. असल में इस दावे के पीछे अमेरिकी एनिमेटेड शो सिम्पसन है, जिसके कई दावे अतीत में सच साबित हुए हैं. जानिए फिलहाल क्या मामला है?

सिम्पसन शो में पहले की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. Image Credit: @simpsons

अक्सर एस्ट्रोलॉजर भविष्यवाणी करते दिखते हैं. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर आए दिन खबरें पढ़ने को मिलती हैं. लेकिन, आपका रिएक्शन क्या होगा, जब इंटरनेट पर एक एनिमेटेड कार्टुन कैरेक्टर की भविष्यवाणी को लेकर लोग बौद्धिक विमर्श जुट जाएं. आपका जो भी रिएक्शन रहे. फिलहाल, इंटरनेट पर मशहूर अमेरिकी सिटकॉम एनिमेशन शो द सिम्पसन्स के एक एपिसोड की क्लिप इन दिनों चर्चा में है.

सिम्पसन्स के एक एपिसोड में कहा गया है कि 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट नहीं चलेगा. सोशल मीडिया पर सिम्पसन्स की इस क्लिप पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. इस शो में पहले भी कई भविष्यवाणियां की गई थीं, जो सच साबित हुईं. इस शो में डोनाल्ड ट्रंंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की गई थी. अब लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं वाकई यच साबित हुआ तो क्या होगा.

वायरल क्लिप में क्या कहा गया

चर्चित टीवी शो के एक एपिसोड की वायरल क्लपि में कहा गया है कि गुरुवार 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद हो जाएगा. द सिम्पसन्स की वायरल क्लिप में एक विशाल शार्क को समुद्र के अंदर मौजूद सभी इंटरनेट केबलों को चबाते हुए दिखाया गया है, जिसके कारण पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद हो जाता है. इसकी वजह से सभी फोन और कंप्यूटर काम करना बंद कर देते हैं. इसके बाद दिखाया गया है कि सुपरमार्केट और तमाम जगहों पर कैशियर कार्ड स्वाइप नहीं कर पा रहे हैं, इसके चलते दुनिया 80 के दशक जैसी लगने लगती है.

मजेदार रिएक्शन

सिम्पसन की वायरल क्लिप पर लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर यह वाकई सच साबित हुआ, तो सिम्पसन को पूरी दुनिया में लोग देवता की तरह पूजने लगेंगे. वहीं, बहुत लोग यह कहते दिखा कि अगर ऐसा हुआ, तो दुनिया को 80 के दशक में लौटते हुए देखना दिलचस्प होगा. इस एपिसोड में दिखाया गया है कि सिम्पसन शो के लगभग सभी किरदार इंटरनेट बंद होने से परेशान हुए, सिवाय एक बार्ट नाम के कैरेक्टर के, जो सिम्पसन परिवार का एक बच्चा है. असल में उसके लिए इंटरनेट नही चलना अच्छा साबित हुआ, क्योंकि उसे अपना होमवर्क नहीं करना पड़ा. इंटरनेट पर भी तमाम लोग कहते दिखे कि वे भी बार्ट की तरह इंटरनेट बंद होने पर खुश होंगे, क्योंकि उन्हें काम नहीं करना होगा.