अमेजन के इस बंपर उछाल ने जेफ बेजोस को बना दिया दुनिया का दूसरा सबसे अमीर इंसान!

अमेजन के शेयरों में उछाल के साथ, कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति में भी बड़ा इजाफा हुआ है. जानें कैसे कंपनी के शानदार प्रदर्शन ने उनकी दौलत बढ़ाई....

जेफ बेजोस बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स Image Credit: Kevin Mazur/Getty Images for DJ

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के लिस्ट में अमूमन तीसरे या चौथे स्तर पर रहने वाले ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस के शेयर में सात फीसदी का उछाल देखने को मिला. साथ ही हाल में बेजोस ने कंपनी का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया. इस बदलाव ने उन्हें दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बन दिया.

कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों ने बाजार की उम्मीदों को पार किया, जिससे पिछले एक साल में अमेजन के शेयरों में कुल 40% की बढ़त हो चुकी है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद के बाद बेजोस की कुल संपत्ति 222 अरब डॉलर हो गई है और वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बेजोस ने इस लिस्ट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बाद और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के आगे हैं.

शेयर बेचकर बेजोस ने कमाए 13 अरब डॉलर

एक हालिया रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, जेफ बेजोस ने अमेजन के 3 अरब डॉलर के शेयर फिर से बेचे हैं जिससे इस साल की शुरुआत से अब तक वह 13 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं. इस बार की बिक्री में उन्होंने 1.6 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे हैं. उल्लेखनीय है कि अमेजन के शेयरों का मूल्य अब 200 डॉलर के करीब पहुंच गया है जो इसका उच्चतम स्तर है. अमेजन की स्थापना के बाद से यह स्टॉक अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है जिससे बेजोस की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है.

अमेजन में अब भी है बेजोस की बड़ी हिस्सेदारी

हालांकि, जेफ बेजोस ने अमेजन में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम की है फिर भी वह कंपनी के लगभग 10.8% शेयर के मालिक हैं और इसके चेयरमैन के रूप में जुड़े हुए हैं. हालांकि अब उनका मुख्य ध्यान अपने स्पेस प्रोजेक्ट्स की ओर शिफ्ट हो गया है.