HomeWorldKarakoram Express This Is The Fastest Train Of Pakistan
ये है पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन, वंदे भारत के सामने एकदम फीकी, जानिए दोनों की कितनी है स्पीड
भारत में इन दिनों वंदे भारत की धूम है. इसकी स्पीड और फीचर्स को देखते हुए लोंग वंदे भारत के सफर का आनंद लेना चाहते है. भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है वंदे भारत ट्रेन. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है. इसकी स्पीड क्या है? आईए जानते है.
कराकोरम एक्सप्रेस को पाकिस्तान की सबसे तेज़ ट्रेन का खिताब मिला हुआ है. इसका नाम उत्तरी पाकिस्तान में प्रसिद्ध कराकोरम पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है. इस ट्रेन का उद्घाटन 14 अगस्त 2002 को परवेज़ मुशर्रफ़ की सरकार ने किया था. कराकोरम एक्सप्रेस के आने से पाकिस्तान में कम समय में दूरी तय करना संभव हो गया.
1 / 4
कराकोरम एक्सप्रेस को पाकिस्तान रेलवे द्वारा चलाया जाता है. यह एक दैनिक यात्री ट्रेन है. कराकोरम एक्सप्रेस कराची और लाहौर को जोड़ती है. यह ट्रेन 1,241 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 17 घंटे और 45 मिनट लेती है. यह ट्रेन कराची-पेशावर रेलवे लाइन, खानेवाल-वजीराबाद शाखा लाइन और शाहदरा बाग-सांगला हिल शाखा लाइन पर यात्रा करती है.
2 / 4
कराकोरम एक्सप्रेस पाकिस्तान के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसकी वजह से लोगो इन दोनों शहरों में आना-जाना आरामदायक हो गया है. काराकोरम एक्सप्रेस में 13 इकॉनमी गाड़ियां, 4 वातानुकूलित बिजनेस गाड़ियां, 1 पावर वैन और 1 सामान वैन शामिल हैं.
3 / 4
पाकिस्तान की सबसे तेज़ ट्रेन होने के बावजूद इसकी अधिकतम गति 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगर हम इसकी तुलना भारत के वंदे भारत से करें तो इसकी अधिकतम गति पाकिस्तान की कराकोरम एक्सप्रेस से कहीं ज्यादा है. वंदे भारत 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. वहीं कराकोरम एक्सप्रेस 105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.