ये हैं दुनिया के 5 सबसे लंबे हाईवे, लिस्ट में शामिल है भारत की ये सड़क
अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो एक बार इन हाईवे पर जाना जरूर पसंद करेंगे. ये हाईवे दुनिया के सबसे बड़े हाईवे में शामिल हैं. दुनिया के टॉप 5 हाईवे में भारत के एक हाईवे ने भी अपना जगह बनाया है और यह लिस्ट में शामिल सबसे नया हाईवे है.
दुनिया में बहुत से लोग हैं जिन्हें घूमना सबसे ज्यादा पसंद है. घूमने के लिए लोग एक देश से दूसरे देश की यात्रा भी करते हैं. आज बहुत से लोग हैं जो टूर ब्लॉग देखना बहुत पसंद करते हैं. जैसे-जैसे सड़कों की स्थिति बेहतर हो रही है, लोग गाड़ी से लॉन्ग ड्राइव पर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आज भारत में भी कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, वहीं बहुत से एक्सप्रेसवे बन चुके हैं. भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है और इसका काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा रोड कौन सा है और इसमें भारत के रोड का क्या स्थान है? तो चलिए आपको बताते हैं.
पैन अमेरिकन हाईवे
अलास्का की प्रुधो खाड़ी से लेकर अर्जेंटीना तक फैला पैन अमेरिकन हाईवे एक दर्जन से ज्यादा देशों से होकर गुजरता है. यह दुनिया की सबसे लंबी सड़क है. हालांकि, यह एक राजमार्ग के बजाय एक नेटवर्क है, इसलिए इसकी लंबाई का अनुमान 11,000 मील से लेकर 30,000 मील तक है.
हाईवे 1 (ऑस्ट्रेलिया)
हाईवे 9,000 मील में फैला हुआ है. ये दुनिया के सबसे लंबे हाईवे में से एक है. इस हाईवे के सहारे आप ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख शहरों तक आसानी से घूम सकते हैं.
ट्रांस-साइबेरियन हाईवे (रूस)
ट्रांस-साइबेरियन हाईवे राजमार्गों का एक नेटवर्क है जो रूस की पूरी लंबाई को कवर करता है. पश्चिम में सेंट पीटर्सबर्ग से शुरू होकर यह पूर्व में व्लादिवोस्तोक तक 6,800 मील तक फैला हुआ है.
यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers: विवादों में घिरता रहा है कल्याण ज्वैलर्स, कभी Big B, ऐश्वर्या तो कभी नकली सोना
ट्रांस-कनाडा हाईवे (कनाडा)
ट्रांस-कनाडा हाईवे प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ता है, जो सभी 10 कनाडाई प्रांतों से होकर लगभग 5,000 मील तक फैला हुआ है.
स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग नेटवर्क (भारत)
भारत का स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शहरों को 3,600 मील के लूप में जोड़ता है. 2012 में बनकर तैयार हुआ यह इस लिस्ट में सबसे नया राजमार्ग नेटवर्क है.