सीरिया में कितना कमाते हैं लोग? क्या है पेट्रोल का रेट, भारत के 1 लाख बन जाते हैं 1.5 करोड़

सीरिया में गृहयुद्ध के बीच खबर है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं, सीरिया की अर्थव्यवस्था, जो पहले तेल, कृषि और मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित थी, गृहयुद्ध के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है. बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो चुका है, निवेश ठप है, और देश में बेरोजगारी व गरीबी चरम पर है.

सीरिया में गृहयुद्ध के बीच खबर है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं

सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध में एक बड़ी खबर आ रही है. विद्रोही गुट ने दावा किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं. विद्रोही गुटों ने यह भी कहा है कि वे राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर चुके हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स भी इन खबरों की पुष्टि कर रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि असद ईरान या फिर रूस जा सकते हैं.हालांकि, इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानते हैं कि वहां की अर्थव्यवस्था कैसी है और भारत की तुलना में वहां की करेंसी कितनी मजबूत है.

कैसी है अर्थव्यवस्था

सीरिया की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल पर आधारित रही है. 2000 के दशक तक तेल के निर्यात में देश की जीडीपी का 20% और सरकारी रिवेन्यू का 25% हिस्सा था. इसके अलावा, कृषि और मैन्युफैक्चरिंग भी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

1990 के दशक में सरकार ने अर्थव्यवस्था को मैन्युफैक्चरिंग आधारित बनाने के प्रयास किए. 2001 में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए बैंकिंग सुधार लागू किए गए. इन प्रयासों के चलते 2010 तक प्रति व्यक्ति आय 4058 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई थी. लेकिन 2021 के एक डेटा के मुताबिक प्रति व्यक्ति आय घट कर 744.67 अमेरिकी डॉलर रह गई है.

हालांकि, 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद सीरिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. युद्ध के चलते देश का बुनियादी ढांचा और उत्पादन प्रणाली ध्वस्त हो गई. अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और सुरक्षा स्थिति के कारण निवेश पूरी तरह से रुक गया. आज सीरिया की अर्थव्यवस्था पतन के कगार पर है, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी चरम पर हैं.

क्या है पेट्रोल की कीमत

सीरिया में ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं. वहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 12,352 सीरियाई पाउंड है. यह आपको ज्यादा लग रहा होगा, भले ही यह सीरिया वालों के लिए ज्यााद हो लेकिन भारतीय करेंसी में यह केवल 80.44 रुपये के बराबर है. इसका मतलब सीरिया में भारत से सस्ता पेट्रोल है.

यह भी पढ़े- शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत: विदेशी निवेशकों ने बदला रुख, किया 24,454 करोड़ का निवेश

भारत के 1 लाख सीरिया में कितने

सीरियाई पाउंड की तुलना में भारतीय रुपया मजबूत है. भारत का 1 रुपया सीरिया के 153 सीरियाई पाउंड के बराबर है और 100 रुपये सीरिया के 15,355 सीरियाई पाउंड के बराबर होंगे. ऐसे ही भारत के एक लाख रुपये में 1,53,55,345 सीरियाई पाउंड के बराबर होंगे यानी 1.5 करोड़ से ज्यादा.