न गर्लफ्रेंड से बनी बात, न काम आया पैसा, 8000 करोड़ भी लगते हैं बेकार
विनय हिरेमथ वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Loom के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने हाल ही में अपना स्टार्टअप Atlassian को $975 मिलियन में बेचा और $60 मिलियन की नौकरी छोड़ दी. फिलहाल वे हवाई में रहते हैं, भौतिकी की पढ़ाई कर रहे हैं और अपने अगले फैसले पर विचार कर रहे हैं.
लोग जिंदगी में सारी मेहनत पैसा और शोहरत के लिए करते हैं, लेकिन पैसा ही सारी खुशियां नहीं देता. ऐसी ही कहानी है Loom के सह-संस्थापक विनय हिरेमथ की, जिन्होंने बहुत जल्दी मिलियन-डॉलर कंपनी खड़ी कर दी. लेकिन जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि उन्होंने अपना स्टार्टअप बेच दिया, $60 मिलियन की नौकरी छोड़ दी, गर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर लिया और फिलहाल बिना किसी योजना के हवाई में रह रहे हैं. विनय हिरेमथ ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपनी कहानी साझा की है.
कौन हैं विनय हिरेमथ
विनय हिरेमथ वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Loom के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने हाल ही में अपना स्टार्टअप Atlassian को $975 मिलियन में बेचा है. हिरेमथ को Atlassian में CTO के रूप में बने रहने के लिए $60 मिलियन का पैकेज दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. फिलहाल वे हवाई में रहते हैं, भौतिकी की पढ़ाई कर रहे हैं और अपने अगले कदमों पर विचार कर रहे हैं.
क्या लिखा ब्लॉग में
विनय हिरेमथ ने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है, जिसका टाइटल है, “मैं अमीर हूँ और मुझे नहीं पता कि मुझे अपने जीवन में क्या करना है”. इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी, बिजनेस और गर्लफ्रेंड के बारे में बात की है. उन्होंने पोस्ट में अपने व्यक्तिगत संघर्षों का खुलासा किया है, जिसमें उनकी इनसिक्योरिटी के कारण 2 साल का रिश्ता खत्म हो गया.
हिरेमथ ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से माफी मांगी, उसके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और अपनी कमियों को स्वीकार किया. उन्होंने लिखा कि हालांकि उनके पास कोई स्पष्ट योजना नहीं है, फिर भी वे अपनी वर्तमान स्थिति को स्वीकार करना और इस यात्रा में खुशी ढूंढना सीख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 तारीख को रिजल्ट
जॉब छोड़ने को लेकर क्या कहा
अपने जॉब छोड़ने के बारे में उन्होंने लिखा कि मार्च में उन्हें नहीं पता था कि वे अपनी लाइफ में क्या करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि अधिग्रहण करने वाली कंपनी में रहना उनके लिए सही नहीं था. $60 मिलियन का पैकेज छोड़ना बहुत मुश्किल था. उन्होंने कहा कि इतना पैसा कमाने के बाद उन्हें समझ नहीं आया कि इसका क्या करना है.