Liberation Day: भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया, यहां देखें ट्रंप का पूरा प्लान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को जवाबी टैरिफ का ऐलान किया. व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित Make America Wealthy Again Event के दौरान टैरिफ प्लान का ऐलान करते हुए कहा कि यह अमेरिका की आर्थिक आजादी का दिन है.

2 अप्रैल को जवाबी टैरिफ का ऐलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: white House Video

Reciprocal Tarrif India: मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की कैप पहनकर 2 अप्रैल को जब अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पहुंचे, तो पूरी दुनिया की नजरें ट्रंप पर टिकी थीं. ट्रंप ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अमेरिका को महान और सबसे अमीर बनाने के वादों के साथ जवाबी टैरिफ प्लान का ऐलान किया. सबसे पहले ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल की आधी रात से अमेरिका में सभी तरह के ऑटोमोबाइल आयात पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.

हर चीज पर लगेगा टैरिफ

ट्रंप ने जावाबी टैरिफ का ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में आयात होने वाली किसी भी वस्तु पर कम से कम 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. इससे अमेरिका में हर तरह की इंडस्ट्री का विकास होगा. ट्रंप ने कहा कि कई दशकों से अमेरिका दुनिया के कई देशों में अपने धन पर पाल रहा है, लेकिन अब यह नहीं होगा. अब अमेरिका अपने धन का इस्तेमाल अपने नागरिकों के लिए करेगा. ट्रंप ने कहा कि वे अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर टैरिफ लगाने वाले देशों को गलत नहीं मानते, बल्कि यह गलती अमेरिकी लोगों और खासतौर पर उन लोगों की है, तो अमेरिका के राष्ट्रपति रहे और उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं किया.

आर्थिक आजादी का ऐलान

ट्रंप ने टैरिफ प्लान की घोषणा करते हुए कहा, “यह हमारी आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा है. कई सालों तक, मेहनती अमेरिकी नागरिकों को किनारे बैठने के लिए मजबूर किया गया, जबकि अन्य देश अमीर और शक्तिशाली होते गए और इसका अधिकांश हिस्सा हमारी कीमत पर हुआ. लेकिन अब समृद्ध होने की बारी हमारी है.”

किस देश पर कितना टैरिफ

ट्रंप ने तमाम देशों की तरफ से अमेरिकी आयात पर लगाए जाने वाले औसत टैरिफ के आधार पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस लिस्ट में पहला नाम चीन का है. ट्रंप ने टैरिफ प्लान का ऐलान करते हुए कहा कि चीन की तरफ से अमेरिका उत्पादों के आयात पर औसतन 67 फीसदी का टैरिफ लगाया जाता है. अमेरिका इसका करीब आधा, यानी 34 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहा है. इसी तरह भारत की बात करते हुए कहा कि भारत अमेरिक वस्तुओं के आयात पर करीब 52 फीसदी औसत टैरिफ लगाता है, इसके जवाब में अमेरिका भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाएगा. नीचे दी गई लिस्ट में देखा जा सकता है कि अमेरिका के शीर्ष कारोबारी साझेदारों पर कितना टैरिफ लगाया गया है.

देश / क्षेत्रटैरिफ (%)
चीन34%
यूरोपीय संघ20%
दक्षिण कोरिया25%
भारत26%
वियतनाम46%
ताइवान32%
जापान24%
थाईलैंड36%
स्विट्जरलैंड31%
इंडोनेशिया32%
मलेशिया24%
कंबोडिया49%
यूनाइटेड किंगडम10%
दक्षिण अफ्रीका30%
ब्राजील10%
बांग्लादेश37%
सिंगापुर10%
इज़राइल17%
फिलीपींस17%
चिली10%
ऑस्ट्रेलिया10%
पाकिस्तान29%
तुर्की10%
श्रीलंका44%
कोलंबिया10%

यह भी पढ़ें: Trump Tariff: ‘लिबरेशन डे’ ऐलान दोधारी तलवार, जानें कैसे ट्रंप को उल्टा पड़ सकता है यह दांव