लॉस एंजेलिस में सड़कों पर अरबपति, बची-खुची दौलत बचाने के लिए हर घंटे दे रहे हैं 1.7 लाख
लॉस एंजेलिस में लगी भयंकर आग के इस कोहराम ने कई अरबपतियों के घर भी उाजड़ दिए हैं. ऐसे में कुछ अरबपति अपने घरों और प्रॉपर्टी को बचाने के लिए प्राइवेट फायर फाइटर्स का सहारा ले रहे हैं, इसके लिए वे मोटा पेमेंट भी कर रहे हैं.
Los Angeles wildfires: कैलिफोर्निया के जंगल की आग का कहर जारी है. ये एक-एक करके लॉस एंजेलिस के पॉश इलाकों को भी अपना निशाना बना रही है. इसकी चपेट में आने से कई रईसों के घर जलकर खाक हो गए हैं, तो वहीं कई अरबपति अपनी बची-खुची संपत्ति और घर बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए वो लाखों रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं. वे अपने घर को जलने से बचाने के लिए प्राइवेट फायर सर्विसेज का सहारा ले रहे हैं. इसके बदले उन्हें हर घंटे करीब 1.7 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पब्लिक फायरफाइटर्स टीम पर लोड ज्यादा हो गया है, ऐसे में लग्जरी प्रॉपर्टीज को आग से बचाने के लिए अरबपति प्राइवेट क्रू यानी निजी अग्निशमन टीम को हायर कर रहे हैं. एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के मालिक क्रिस डन ने क्षेत्रीय मीडिया को बताया कि ऐसी खतरनाक घटना के बाद से इस तरह की सर्विस की डिमांड बहुत बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल के एक जर्नलिस्ट ने हाल ही में एक प्राइवेट फायरफाइटिंग टीम को देखा जो रात भर एक घर की छत पर पानी डाल रही थी ताकि आग न लगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, “प्राइवेट फायरफाइटर्स इस हॉलीवुड हिल्स के घर को #SunsetFire से बचा रहे हैं. उन्होंने सेकंड-स्टोरी की छत से पानी की फुहारें छोड़ने के लिए स्प्रिंकलर लगा दिए है. वे पूरी रात यहां रहेंगे.”
कैसे काम करती हैं ये प्राइवेट कंपनियां?
प्राइवेट फायरफाइटर्स कंपनियां कई तरह की सर्विसेज देती हैं- जैसे कि लैंडस्केप को फायर रिटार्डेंट से स्प्रे करना या पेड़ों को फायरप्रूफ मटेरियल में लपेटना आदि. यह कंपनी इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप करती हैं ताकि उन पॉलिसीहोल्डर्स की प्रॉपर्टीज को सुरक्षित रखा जा सके जो इन प्रीमियम सर्विसेज का विकल्प चुनते हैं. कंपनी के फाउंडर ने LA टाइम्स को बताया कि अगर प्राइवेट फायरफाइटर्स एक घर को बचाने में कामयाब होते हैं तो यह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि होमओनर्स अपनी प्रॉपर्टी बचा लेते हैं और इंश्योरेंस कंपनी को रीकंस्ट्रक्शन के लिए बड़ा भुगतान नहीं करना पड़ता.
यह भी पढ़ें: तांबे का तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, फाइल किए पेपर, 320 करोड़ के फ्रेश इश्यू और OFS होंगे शामिल
निजी सर्विस को लेकर छिड़ी जंग
होमओनर्स यानी घर के मालिकों की ओर से सीधे प्राइवेट फायरफाइटर्स को हायर करना जहां उनके लिए फायदेमंद है, वहीं लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. वे इसकी आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना है कि यह इमरजेंसी में क्लास डिविजन को और गहरा कर रहा है. हाल ही में, मिलियनेयर प्रॉपर्टी इन्वेस्टर कीथ वासरमैन ने जब एक पोस्ट में प्राइवेट फायरफाइटर्स की मदद मांगी तो उन्हें बहुत विरोध का सामना करना पड़ा जिसके चलते बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था.
इन अरबपतियों को झेलना पड़ा विरोध
अपने घर की सुरक्षा के लिए प्राइवेट फायरफाइटिंग क्रू को हायर करने को लेकर बिलियनेयर प्रॉपर्टी डेवलपर और पूर्व वॉटर कमिश्नर रिक कारुसो को भी आलोचना का सामना करना पड़ा. बता दें 2018 में, किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने पब्लिकली माना था कि उनके सांता मोनिका माउंटेन्स में मौजूद मेंशन को एक आग से बचाने में प्राइवेट फायरफाइटर्स की बड़ी भूमिका थी.
कितना हुआ नुकसान?
अब तक लॉस एंजेलिस के आसपास लगे इस खतरनाक आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 12 हजार से ज्यादा स्ट्रक्चर्स को नुकसान हुआ है. 1 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है. इन सबसे नुकसान का अनुमान 135 अरब से 150 अरब डॉलर के बीच है.