मालदीव को याद आ गई हैसियत, अब 3 लाख भारतीयों पर डाल रहा है डोरे
साल 2024 में मालदीव में भारतीय पर्यटकों की संख्या में आई कमी के बाद मालदीव सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, मालदीव सरकार साल 2025 में 3 लाख भारतीय टूरिस्टो को मालदीव घुमने के लिए आकर्षित कर करेगा.
India Maldives Relations: भारत और मालदीव के बीच हुए विवाद के एक साल बाद अब मालदीव को अपनी हैसियत समझ आ गई है. मालदीव की इकोनॉमी का बड़ा हिस्सा टूरिज्म पर टिका है, जिसमें भारतीय टूरिस्टों की बड़ी भूमिका रही है. लेकिन जनवरी 2024 में सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद भारतीय टूरिस्टों ने मालदीव जाना कम कर दिया था.
अब इस नुकसान की भरपाई के लिए मालदीव की सरकार ने साल 2025 में 3 लाख भारतीय टूरिस्टों को बुलाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मालदीव सरकार भारतीय ब्रांड एंबेस्डर की भी नियुक्ति करेगा, जो ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को मालदीव घूमने के लिए प्रेरित करेगा. साल 2023 में मालदीव में भारतीय पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक थी. मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में मालदीव में 20,46,615 पर्यटक आए, जबकि 2023 में 18,78,543 पर्यटक आए थे. हालांकि मालदीव में भारतीय टूरिस्टों का जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच काफी कमी देखने को मिला. आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में चीन पहले स्थान पर रहा, उसके बाद रूस का स्थान रहा.
भारतीय टूरिस्ट के लिए मालदीव का प्लान
मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन अब्दुल्ला गियास ने कहा कि, मालदीव ने 3 लाख भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मालदीव कई तरह के कार्यक्रम चलाएगा. उन्होंने कहा कि इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम एक बड़ा अभियान चलाएंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय टूरिस्टों को मालदीव में बुलाने के लिए हम भारतीय मीडिया में प्रचार लाएंगे, जिसके लिए हमारी सरकार एक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की प्लान बना रही है. चेयरमैन ने कहा कि मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉर्पोरेशन भारत के अधिक से अधिक डेस्टिनेशन से पर्यटकों को लाने के लिए भारतीय और मालदीव की एयरलाइनों के साथ मिलकर काम करेगा. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि मालदीव कोलकाता, पुणे, चेन्नई जैसे नए डेस्टिनेशन शहरों में भी उड़ान भरने का लक्ष्य बना रहा है.
कोविड के बाद मालदीव में भारतीय पर्यटकों का हाल
कोविड-19 महामारी के बाद से ही साल 2020 से 2023 के बीच भारतीय पर्यटक मालदीव घूमने में पहले स्थान पर रहे. हालांकि, साल 2024 में मालदीव के तीन मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की आलोचना की. पीएम मोदी ने 6 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लक्षद्वीप की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के बाद मालदीव का पर्यटन काफी हद तक प्रभावित हुआ.