मेक्सिको ने टेस्ला को दी खुली चुनौती…खुद तैयार करेगा सस्ती इलेक्ट्रिक कार
मेक्सिको अब एलन मस्क को टक्कर देने की तैयारी में है. राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने मैक्सिकन निर्मित छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने का संकल्प लिया. दरअसल टेस्ला ने मेक्सिको में एक प्लांट लगाने जा रहे थे, लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने इसे रोक दिया.
मेक्सिको के नए राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने एलन मस्क को खुली चुनौती दे दी है. दरअसल मेक्सिको अब एलन मस्क को टक्कर देने की तैयारी में है. राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने मैक्सिकन निर्मित छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने का संकल्प लिया. दरअसल टेस्ला ने मेक्सिको में एक प्लांट लगाने जा रहे थे, लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने इसे रोक दिया. इन सब के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने खुद इलेक्ट्रिक कार बनाने का संकल्प लिया.
राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने साफ तौर पर कहा कि टेस्ला वैसे भी मैक्सिकन बाजार के लिए बहुत भारी या महंगी है. टेस्ला की सबसे सस्ती कार, मॉडल 3 की कीमत लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर है. शिनबाम ने कहा कि उनकी सरकार मैक्सिकन कंपनियों और शोधकर्ताओं को एक कॉम्पैक्ट, सस्ती इलेक्ट्रिक कार” बनाने के लिए एक साथ लाने की कोशिश करेगी. उनका मानना है कि यह पूरी इलेक्ट्रिक कार उनके देश में बने. उन्होंने चीन और भारत के इलेक्ट्रिक वाहनों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में चीन से आने वाली छोटी इलेक्ट्रिक मोटर बाइक मैक्सिकन सड़कों पर छाई हुई हैं.
इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
हालांकि इस योजना को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि मैक्सिको में लिथियम का उत्पादन नहीं होता है. उत्तरी मैक्सिको में कुछ मिट्टी से बने लिथियम भंडार हैं. हालांकि, शीनबाम ने कहा कि लिथियम खनन की तकनीक वर्तमान में संभव नहीं है. मेक्सिको कम-स्तर की घरेलू बिजली खपत को लगभग 10 सेंट प्रति किलोवाट घंटे की दर से सब्सिडी देता है, जो कि अमेरिकी औसत से थोड़ा कम है. ऐसे में बैटरी चार्ज करना भी महंगा साबित हो सकता है.
कुछ मैक्सिकन डिस्काउंट स्टोर लगभग 1,000 अमेरिकी डॉलर में एक छोटी मेल-ऑर्डर चीनी इलेक्ट्रिक कार की पेशकश कर रहे हैं. मैक्सिकन निर्माताओं के लिए उस मोटरसाइकिल-स्तर की कीमत के साथ प्रतिस्पर्धा करना बहुत कठिन होगा. इस साल की शुरुआत में टेस्ला द्वारा उत्तरी सीमावर्ती राज्य नुएवो लियोन में गीगाफैक्ट्री बनाने की योजना को स्थगित करने के बाद मेक्सिको को झटका लगा था.