डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर को मिला Miss Universe 2024 का खिताब, जानें कितना मिला कैश प्राइस?
Miss Universe 2024 का ताज जीतने वाली विक्टोरिया कजेर पेशे से एक बिजनेस वुमेन और वकील हैं. 21 साल की विक्टोरिया डांसर भी हैं. जानें उन्हें कितना कैश प्राइस मिला?
दुनिया को नई Miss Universe 2024 मिल चुकी हैं. इस बार मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर को मिला है. वहीं पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान जबकि तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री रहीं हैं. भारत से रिया सिंघा भी रेस में थी लेकिव वह टॉप 30 में ही जगह बना पाई. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर मिस यूनिवर्स को कितना पैसा मिलता है?
मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली विक्टोरिया कजेर पेशे से एक बिजनेस वुमेन और वकील हैं. 21 साल की विक्टोरिया डांसर भी हैं. बता दें कि इस साल का मिस यूनिवर्स 2024 मैक्सिको में आयोजित किया गया था. इसमें 125 देशों ने भाग लिया था.
कितना पैसा मिलता है मिस यूनिवर्स को?
हालांकि मिस यूनिवर्स की वेबसाइट पर इस अमाउंट का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन खेल पर लिखने वाला स्पेन के न्यूजपेपर मार्का ने पहले रिपोर्ट किया है कि 2023 में बनी मिस यूनिवर्स को टाइटल के साथ 2,50,000 लाख डॉलर लगभग 2 करोड़ रुपये का शानदार कैश प्राइस मिला था. मिस यूनिवर्स दुनिया की सबसे ज्यादा इनाम देने वाली प्रतियोगिताओं में से भी एक मानी जाती है. लेकिन कैश प्राइस तो बस शुरुआत है. मिस यूनिवर्स 2023 को फैशन और ज्वेलरी ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप डील भी मिली थी.
वहीं बीबीसी की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, मिस यूनिवर्स के अन्य इनामों की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती लेकिन ऐसा माना जाता है कि विजेता को न्यूयॉर्क में एक साल के लिए मुफ्त अपार्टमेंट में रहने का मौका और लगभग 100,000 डॉलर करीब 76 लाख रुपये का कैश प्राइस मिला था.