अमेरिकी सरकार के DOGE से बाहर होंगे मस्क! राष्ट्रपति ट्रंप से बिगड़े रिश्ते या कोई और है वजह?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने में सबसे ज्यादा मदद करने वाले एलन मस्क जल्द ही अमेरिकी सरकार के DOGE से बाहर होने वाले हैं. खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ सहयोगियों को दी है. जानते हैं मस्क के ट्रंप प्रशासन से अलग होने की क्या वजह है?

एलन मस्क Image Credit: PTI

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप की हर तरह से मदद करने वाले एलन मस्क अब ट्रंप प्रशासन से बाहर होने जा रहे हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी खुद ट्रंप ने अपने प्रशासन के वरिष्ठ सहयोगियों को दी है. मस्क के ट्रंप प्रशासन से अलग होने की यह जानकारी उस दौर में सामने आई है, जब मस्क को दुनिया का सबसे अमीर बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला का प्रदर्शन लगातार कमजोर हो रहा है.

डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE के तहत मस्क ने ट्रंप प्रशासन के बजट में अरबों डॉलर की कटौती की है. मस्क ने खासतौर पर पिछली सरकारों की तरफ से चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को निशाना बनाया है. इसकी वजह से इन योजनाओं के लाभार्थी मस्क का विरोध कर रहे हैं. मस्क के साथ ही उनकी कार कंपनी टेस्ला भी विरोधियों के निशाने पर है. इसके अलावा बहुत से कंजर्वेटिव नेता भी मस्क की नीतियों से नाखुश हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ट्रंप लोगों की नाराजगी की वजह से मस्क को DOGE से बाहर कर रहे हैं, या इसके पीछे कोई और वजह है?

मस्क के पास नहीं ठोस योजना

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को बताया है कि एलन मस्क DOGE की अपनी सरकारी भूमिका छोड़ने जा रहे हैं. मस्क को सरकारी खर्च में कटौती का काम सौंपा गया था. लेकिन, ट्रंप और मस्क दोनों ने ही इस बारे में कोई ठोस तारीख नहीं बताई है. हालांकि, ट्रंप और मस्क की घोषणा के मुताबिक मई के अंत में मस्क का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

ट्रंप प्रशासन के मंत्रियों ने की पुष्टि

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट के सदस्यों और अन्य करीबी लोगों को बताया है कि मस्क जल्द ही अपनी सरकारी भूमिका से पीछे हट जाएंगे. Politico ने इस संबंध में एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ट्रंप के तीन करीबी मंत्रियों ने इसकी पुष्टि की है.

ट्रंप सरकार में मस्क की क्या है भूमिका?

ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ को मस्क को एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया है. उन्हें सरकारी फंडिंग में कटौती और विभिन्न अमेरिकी एजेंसियों को समाप्त करने के प्रयासों का नेतृत्व करने का कार्य सौंपा गया था. बहरहाल, व्हाइट हाउस और मस्क ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क को भारी पड़ रहा DOGE, टेस्ला की सेल्स 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर, शेयर धड़ाम!