भारत दौरे पर आ रहे न्यूजीलैंड के पीएम बोले, भारत के साथ चाहते हैं व्यापक व्यापार साझेदारी

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 मार्च को भारत आने वाले हैं. यह दौरा शुरू करने से पहले उन्होंने सोमवार को कहा कि वे न्यूजीलैंड और भारत के बीच व्यापक व्यापार साझेदारी कायम चाहते हैं. इसके लिए द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर उनका खास जोर रहेगा.

मीडिया से बात करते हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री Image Credit: Hagen Hopkins/Getty Images

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन पहली बार भारत आ रहे हैं. उनके पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत 16 मार्च से होगी और वे 20 मार्च तक भारत में रहेंगे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके अलावा 17 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित 10वें ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर शामिल होंगे. इसके बाद 19-20 मार्च को वे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का भी दौरा करेंगे. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा, जिसमें कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, कारोबारी और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शामिल होंगे.

भारत के साथ व्यापार बढ़ाने पर जोर

लक्सन ने भारत यात्रा से पहले न्यूजीलैंड में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वे भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के बीच पहले से प्रगाढ़ रिश्तों को गहरे कारोबारी रिश्तों में बदलना चाहते हैं. इसके लिए वे भारत के साथ व्यापक कारोबारी रिश्तों पर जोर देंगे. इसके साथ ही लक्सन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत एक अहम ताकत है. इस क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि बनाए रखने के लिए भी वे पीएम मोदी के साथ चर्चा करेंगे.

बदलती दुनिया में भारत का साथ जरूरी

बदलते वैश्विक परिदृश्य में उन्होंने भारत की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक अस्थिरता के दौर में न्यूजीलैंड के लिए भारत के साथ करीबी संबंध और भी अहम हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में बड़ा बदलाव लाएगी. खासतौर पर दोनों देश द्विपक्षीय सुरक्षा एवं समृद्धि को मजबूत करने के लिए काम करते दिखेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें: अंडे से क्यों परेशान हैं ट्रंप, बड़ी कंपनियों पर लग रहे इल्जाम; आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा खेल