News9 Global Summit: भारत-जर्मनी संबंधों के लिए अहम साल, नई उंचाई पर हमारे रिश्ते : PM मोदी
News9 Global Summit को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी का रिश्ता सदियों पुराना है. जर्मनी में भारत के 50 हजार से ज्यादा छात्र यहां पढ़ाई कर रहे हैं. यह साल दोनों देशों के रिश्ते के लिए अहम है. यह ऐसा दौर है, जब दोनों देशों के संबंध शीर्ष पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने News9 Global Summit को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल दोनों देशों के रिश्ते के लिए अहम है. यह ऐसा दौर है, जब दोनों देशों के संबंध शीर्ष पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-जर्मनी की साझेदारी में आज यह एक नया अध्याय जुड़ रहा है. यह गर्व की बात है कि भारत का एक मीडिया समूह जर्मनी और यहां के लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा, आज दुनिया का हर देश भारत के साथ विकास की साझेदारी करना चाहता है. लेकिन, जर्मनी भारत के सबसे अहम साझेदारों में से एक है.
प्रधानमंत्री ने भारत-जर्मनी के बीच जारी मौजूदा संबंधों पर चर्चा करते हुए कहा कि जर्मनी ने ‘फोकस ऑन इंडिया’ डॉक्यूमेंट जारी किया है. इससे पता चलता है कि आज जर्मनी में करीब 3 लाख भारतीय रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-जर्मनी संबंधों का एक और पहलू है. कारोबार के लिहाज से देखें, तो भारत में 1800 से ज्यादा जर्मन कंपनियां सक्रिय हैं. यह तथ्य विश्वास दिलाता है कि आने वाले समय में भारत और जर्मनी के बीच व्यापार और भी बढ़ेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी की तरफ से जारी किए गए ‘फोकस ऑन इंडिया’ डॉक्यूमेंट को इस बात का प्रतीक भी माना जा सकता है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. भारत ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. हर क्षेत्र में नई पॉलिसी बनाई है. भारत ने 30 हजार से ज्यादा कंप्लाइंसेस को खत्म किया है. टैक्स सिस्टम को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया है. भारत का ध्यान कारोबार को आसान बनाने पर है, ताकि जर्मनी जैसे साझेदार देशों के साथ कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी की विकास यात्रा में मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियर का बड़ा इतिहास रहा है. मैं जर्मन कंपनियों को भारत आने का न्योता देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा दुनिया की एक पुरानी सभ्यता होने के नाते भारत ने हमेशा दुनियाभर से आए लोगों का हमेशा स्वागत किया है. जर्मनी के लोगों को भारत के साथ मिलकर दुनिया के समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए आमंत्रित करता हूं.