News9 Gloabl Summit: TV9 के MD & सीईओ बोले, PM Modi की शख्सियत RRR के लिए मशहूर
जर्मनी के प्रसिद्ध स्टटगार्ड स्टेडियम में आयोजित News9 ग्लोबल समिट के दूसरे दिन टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत RRR यानी रिलेशनशिप, रेस्पेक्ट और रिस्पांसबलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है.
टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने जर्मनी के प्रसिद्ध स्टटगार्ड स्टेडियम में आयोजित News9 ग्लोबल समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ऐसे शख्स हैं, जो दुनिया में शांति और विकास के पक्षधर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत RRR यानी रिलेशनशिप, रेस्पेक्ट और रिस्पांसबलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है.
बरुण दास ने कहा, “ग्लोबल समिट के इस उत्सव में शामिल मेहमान वक्ताओं ने भारत और जर्मनी के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए जो पहलें सामने रखी हैं वे भविष्य को बेहतर बनाने वाली हैं. इन्हें अपनाकर हम दुनिया में नए मुकाम हासिल कर सकते हैं.
इस दौरान साल की शुरुआत में नई दिल्ली में आयोजित टीवी9 व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे समिट में पीएम मोदी की भागीदारी और उनके संबोधन का जिक्र करते हुए दास ने कहा, “तब पीएम मोदी के व्यक्तिव्य से तीन अहम बातें सीखने को मिलीं- सुशासन, बहुमुखी होना और तीसरा देश के मिजाज का परिमार्जन.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के व्यक्तित्व से मिली वह सीख कुछ महीने पहले की बात है, लेकिन आज मुझे उनकी पर्सनाल्टी में RRR की चमक नजर आती है. RRR एक लोकप्रिय फिल्म का टाइटल है, जिसे पिछले साल बेस्ट ओरिजिनल सांग के लिए ऑस्कर मिला था. यहां मेरे लिए यह इससे भी बढ़कर है. यह एक ऐसा फॉर्मूला है, जो दुनिया को शांति और सौहार्दपूर्ण भविष्य तैयार करता है.”
बरुण दास ने कहा, “कि “आज मैं RRR की नई व्याख्या करना चाहता हूं. यह मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्री की शख्सियत से सीखा है. पहला R है- रिलेशनशिप यानी संबंध. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के किसी भी देश से बेहतर रिश्ता बनाने में सक्षम हैं. दुनिया भी उनके दोस्ताना व्यवहार की कायल है. पीएम मोदी ने मॉस्को से कीव तक और इजरायल से फिलिस्तीन तक अपने बेहतर रिश्ते बना कर रखे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सामने मौजूदा चुनौतियां के बीच मानवता को सबसे अहम करार दिया और हमेशा शांति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “दूसरे R का मतलब है रेस्पेक्ट यानी सम्मान. प्रधानमंत्री मोदी जब किसी से संबंध को आगे बढ़ाते हैं, तो उसमें सम्मान को खास तवज्जो देते हैं. मानवता की सबसे बड़ी ताकत सामूहिक प्रयास में है न कि विवाद में. यह पूरी दुनिया के संदर्भ में है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि यह समय युद्ध का नहीं है बल्कि शांति, सौहार्द और प्रगति का है.
तीसरे R का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा, “रिस्पांसबलिटी यानी जवाबदेही. बरुण दास ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मुझे यह तीसरा मंत्र नजर आता है. प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति में इंसानियत की रक्षा प्रमुख है, उन्होंने हमेशा मानवीय मूल्यों की गरिमा को बनाए रखने की पहल की है. उनके नेतृत्व में भारत दुनिया में अमन के विजन को प्रसारित करता है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को न्यूज9 ग्लोबल समिट का आमंत्रण स्वीकार करने और संबोधित करने के लिए हार्दिक आभार जताते हुए कहा “प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच हमारे लिए अपना कीमती वक्त निकाला. आज एक बार फिर उनके संबोधन से शांति और प्रगति के ग्लोबल विजन को प्रोत्साहन मिलेगा.”