News9 के ग्लोबल समिट का कल से जर्मनी में आगाज, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज होंगे शामिल
देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के News9 ग्लोबल समिट का महामंच जर्मनी में सजने जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन 21 नवंबर से 23 नवंबर तक होगा. तीन दिन के इस आयोजन में कई सेशन होंगे, जिनमें नेता से लेकर कॉरपोरेट लीडर तक तमाम दिग्गज हिस्सा लेंगे. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.
देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के News9 ग्लोबल समिट का आयोजन इस बार जर्मनी में होने वाला है. इसका आगाज 21 नवंबर यानी कल से होगा, जो 23 नवंबर तक चलेगा. तीन दिन के इस ऐतिहासिक पल का गवाह स्टटगार्ट स्टेडियम बनेगा. जर्मनी में सजने वाले News9 के इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इसके अलावा, भारत और जर्मनी के तमाम दिग्गज राजनेता, कॉरपोरेट लीडर, दिग्गज खिलाड़ी और कई दूसरे मशहूर हस्ती भी इस ग्लोबल समिट में शिरकत करेंगे.
News9 के इस ग्लोबल समिट में भारत और जर्मनी के संबंधों को और मजबूत बनाने से लेकर विकास की रफ्तार बढ़ाने पर चर्चा होगी. 21 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में भारत और जर्मनी के सतत और स्थायी विकास के लिए साथ मिलकर एक रोडमैप तैयार किया जाएगा. जर्मनी में स्टटगार्ट स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरुआज 21 नवंबर की शाम 4 बजे से होगी. आयोजन के दूसरे दिन शाम साढ़े 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. वह इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि होंगे.
विकास के रोडमैप पर होगी चर्चा
21 नवंबर की शाम 4 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसके बाद शाम 5:30 बजे TV9 नेटवर्क के MD & CEO बरुण दास, भारत और जर्मनी: सतत विकास के लिए रोडमैप विषय पर चर्चा करेंगे. ठीक इसी के बाद शाम 5:50 बजे इसी विषय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी अपनी राय रखेंगे. इसके बाद शाम 6:05 बजे श्रीनगर से स्टटगार्ट: उपभोक्ता कॉरिडोर विषय पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के CEO संतोष अय्यर अपनी बात रखेंगे. शाम 7:40 बजे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी संबोधन होगा.
दूसरे दिन ये सेशन होंगे
News9 ग्लोबल समिट का दूसरा दिन यानी 22 नवंबर को आयोजित होने वाला सेशन TV9 नेटवर्क के MD एवं CEO बरुण दास के स्वागत भाषण से शुरू होगा. देर शाम तक भारत और जर्मनी के नीति निर्माता कार्यक्रम के तहत दोनों देशों के सतत और स्थायी विकास पर चर्चा की जाएगी. सतत विकास के एजेंडे पर ही जर्मनी के खाद्य और कृषि मंत्री सेम ओजदेमिर का भी संबोधन होगा. इसके बाद ग्रीन एनर्जी, एआई, डिजिटल अर्थव्यवस्था कौशल विकास पर बात होगी. दोपहर 2 बजे भारत के रक्षा उद्योग और आज के यूनिकॉर्न विषय पर भी मंथन किया जाएगा.
पीएम मोदी के संबोधन पर होंगी निगाहें
ग्लोबल समिट के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. वह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. 22 नवंबर को शाम साढ़े 4 बजे India: Inside the Global Bright Spot विषय पर उनका संबोधन होगा, जिस पर सबकी निगाहें होंगी. इसके अलावा कार्यक्रम में पॉर्शे, मारुति, सुजुकी, मर्सिडीज बेंज, भारत फोर्स के अलावा भारत और जर्मनी के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान, इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स और एसोचैम जैसे व्यापार संघों के प्रतिनिधि भी इस पर चर्चा करेंगे.
50 से ज्यादा वक्ता लेंगे हिस्सा
News9 ग्लोबल समिट के जर्मन संस्करण में 10 सेशन में 50 से ज्यादा वक्ता हिस्सा लेंगे. इनमें ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: एडवांटेज इंडिया’ विषय पर टेक महिंद्रा के हर्षुल असनानी, माइक्रोन इंडिया के आनंद राममूर्ति, MHP के स्टीफन बैयर और इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोमेटिक्स के डॉ. जान नीह्यूस चर्चा करेंगे. ‘Bridging the Skill Gap: Crafting a Win-Win?’ विषय पर क्वेस कॉर्प के अजीत इसाक, पीपलस्ट्रॉन्ग के पंकज बंसल, डॉ. फ्लोरियन स्टेगमैन (राज्य मंत्री और राज्य चांसलरी के प्रमुख, बाडेन-वुर्टेमबर्ग), फ़िंटिबा के जोनास मार्ग्राफ अपने विचार साझा करेंगे. इसके अलावा ‘Developed vs Developing: The Green Dilemma’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अजय माथुर, टीईआरआई की डॉ विभा धवन, हीरो फ्यूचर एनर्जीज के राहुल मुंजाल, फ्रौनहोफर आईएसई के प्रोफेसर एंड्रियास बेट, हेप सोलर के डॉ. जूलियन होशचर्फ़ और प्रीज़ीरो के पीटर हार्टमैन चर्चा करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय मुकाम पर पहुंची पहल
TV9 नेटवर्क के MD एवं CEO बरुण दास ने News9 ग्लोबल समिट को लेकर खुशी जताई और कहा कि यह एक अनोखी पहल है. कंपनी ने पहले भारत में अपना वार्षिक समिट आयोजित किया था. अब उसी पहली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जा रहे हैं. इस दौरान कई अलग-अलग मुद्दों पर गंभीर चिंतन होगा. साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी भी होगी, जिसमें विश्व की कई जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा.