नॉर्थ कोरियन हैकर्स का बड़ा कारनामा, 2024 में चुराए 1.3 बिलियन डॉलर

उत्तर कोरिया हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म से 1.3 बिलियन डॉलर चुराया है. ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनी चेनालिसिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष क्रिप्टोकरेंसी हैकिंग से कुल 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

नॉर्थ कोरियन हैकर्स Image Credit: freepik

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया का साइबर हमलों के माध्यम से धन जुटाने का अभियान लगातार बढ़ रहा है. साल 2024 में नॉर्थ कोरियाई हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से 1.3 बिलियन डॉलर की भारी रकम चुराई है. यह आंकड़ा पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रहा है. जो दिखाता है कि नॉर्थ कोरिया साइबर अपराधों को अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह तरीका अपना रहा है. इसकी जानकारी ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनी चेनालिसिस इंक ने दी है. चेनालिसिस इंक के अनुसार, इन हैकर्स ने नई और उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया है. जिससे वे क्रिप्टोकरेंसी चोरी करने में पहले से ज्यादा सक्षम हो गए हैं.

ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनी चेनालिसिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष क्रिप्टोकरेंसी हैकिंग से कुल 2.2 बिलियन डॉलर (लगभग 16,500 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ, जिसमें से आधे से अधिक नॉर्थ कोरियाई हैकर्स ने चुराए है.

हैकिंग की तकनीकें

रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने फर्जी रोजगार वेबसाइटों और नौकरी के अवसरों में हेरफेर करके लोगों को निशाना बनाया. चोरी की गई क्रिप्टोकरेंसी को वे वित्तीय एक्सचेंजों, माइनिंग सर्विस और क्रिप्टो मिक्सिंग जैसी सेवाओं के जरिए घुमा-फिराकर उसके स्रोत को छिपा देते हैं.

पिछले सालों की तुलना

2023 में नॉर्थ कोरियाई हैकर्स ने 1 बिलियन डॉलर से थोड़ा अधिक की चोरी की थी, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 1.7 बिलियन डॉलर था. इस साल उन्होंने 2.2 बिलियन डॉलर की कुल चोरी में से आधे से ज्यादा का हिस्सा चुराया है.

अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि नॉर्थ कोरिया इन हैकिंग गतिविधियों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद धन जुटाने के लिए कर रहा है. यह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है. इसके अलावा, साइबर हमले से वैश्विक वित्तीय प्रणाली और क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर भी गहरा असर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें-साबुन-तेल समेत ये चीजें खरीदनी होंगी महंगी, FMCG कंपनियां 5-20% तक बढ़ा सकती हैं दाम