तू डाल डाल मैं पात पात… अब शुरू हुई ऑटो टैरिफ वार, कनाडा ने अमेरिका पर ठोका 25 फीसदी टैक्स
अमेरिका फर्स्ट की नीति के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ की घोषणा की है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा अमेरिका से आने वाली उन सभी गाड़ियों पर 25 फीसदी टैक्स लगाएगा, जो फ्री ट्रेड समझौते का पालन नहीं करतीं. कनाडाई पीएम ने कहा कि इस टैक्स से जो पैसा आएगा, उसे कनाडा के ऑटो वर्कर्स और इंडस्ट्री को सपोर्ट करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

Auto Tariff War: अमेरिका फर्स्ट की नीति के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ की घोषणा की है. इनमें कनाडा भी शामिल है. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा अमेरिका से आने वाली उन सभी गाड़ियों पर 25 फीसदी टैक्स लगाएगा, जो फ्री ट्रेड समझौते का पालन नहीं करतीं. कनाडाई पीएम ने कहा कि इस टैक्स से जो पैसा आएगा, उसे कनाडा के ऑटो वर्कर्स और इंडस्ट्री को सपोर्ट करने में इस्तेमाल किया जाएगा.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने क्या कहा?
मार्क कार्नी ने गुरुवार को X पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि ट्रंप के ऑटो सेक्टर पर लगाए गए टैक्स के जवाब में कनाडा अमेरिका से आने वाली उन गाड़ियों पर 25 फीसदी टैक्स लगाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जो अमेरिकी गाड़ियां कनाडा-अमेरिका-मेक्सिको समझौते (CUSMA) का पालन करती हैं. उनमें जो हिस्सा कनाडा या मेक्सिको से नहीं है, उस पर भी 25 फीसदी टैक्स लगेगा.

मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा का टैक्स अमेरिका से अलग होगा और ऑटो पार्ट्स पर इसका असर नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कनाडा सप्लाई चेन के फायदे को समझता है. कनाडा ऑटो प्रोड्यूसर्स के लिए एक सपोर्ट सिस्टम भी बनाएगा ताकि प्रोडक्शन और निवेश बढ़े. कनाडा ने ट्रंप के टैक्स के जवाब में अमेरिका के टैक्स को गलत बताया और कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था आज पहले से बहुत अलग है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद इस पर ताकत से जवाब देना होगा. अमेरिका के गलत टैक्स से कनाडाई वर्कर्स और बिजनेस को बचाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा.
टाइमलाइन पर डालें नजर
3 मार्च को अमेरिका ने कनाडाई सामानों पर 25 फीसदी और एनर्जी व पोटाश पर 10 फीसदी टैक्स लगाया. 12 मार्च को स्टील और एल्यूमिनियम पर 25 फीसदी टैक्स लगाया गया. 3 अप्रैल को ऑटोमोबाइल पर 25 फीसदी टैक्स शुरू हुआ. इससे 5 लाख से ज्यादा कनाडाई प्रभावित हुए. अमेरिका मई से कुछ ऑटो पार्ट्स पर भी 25 फीसदी टैक्स लगाने वाला है. इन सब से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई.
Latest Stories

IMF के सहारे पाकिस्तान की नैया, लोन देने से पहले टीम पहुंची देश; जांच-परख के बाद मिलेगा कर्ज

ट्रंप की टैरिफ मार से बौखलाया चीन, अमेरिका पर लगाया 34 फीसदी का एक्सट्रा टैक्स

अमेरिकी अधिकारियों पर लगी ‘प्यार’ की पाबंदी, चीन में रोमांस करने पर सजा; इस साजिश से बचने के लिए अपनाया ये सूत्र
