इस एक्‍सचेंज पर 22 घंटे होगा शेयरों और ETF में कारोबार, तैयारी जोरों पर

एक प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज ने अपने ट्रेडिंग समय को 22 घंटे तक बढ़ाने की योजना बनाई है, जिससे यूएस लिस्टेड स्टॉक्स और ETFs में निवेशकों को अधिक सुविधा मिलेगी..

इस एक्सचेंज पर 22 घंटे होगी ट्रेडिंग Image Credit: Getty image

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) की NYSE Arca Equities एक्सचेंज अब अपने ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इस कदम से सप्ताह के सभी कारोबारी दिन 22 घंटे ट्रेडिंग की सुविधा मिलेगी. इस दौरान अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी इक्विटी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs), और क्लोज-एंड फंड्स की ट्रेडिंग संभव होगी.

कब होगी 22 घंटे की ट्रेडिंग?

NYSE Arca पर ट्रेडिंग का समय अब सुबह 1:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक होगा. यह सुविधा सभी कारोबारी दिनों पर लागू होगी. हालांकि छुट्टियों के दिन इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. फिलहाल इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी का इंतजार है.

ट्रेडिंग के बढ़ते घंटों के फायदे

NYSE Arca को पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज माना जाता है और यह अमेरिका में सबसे बड़ी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) की लिस्टिंग और ट्रेडिंग के लिए प्रमुख प्लेटफॉर्म है. नए ट्रेडिंग घंटों के तहत, सभी यूएस-लिस्टेड स्टॉक्स, ETFs और क्लोज-एंड फंड्स की ट्रेडिंग उपलब्ध होगी. इस फैसले से निवेशकों को अधिक समय और सुविधा मिल सकेगी.

NYSE Arca पर इन एक्सटेंडेड ट्रेडिंग घंटों के दौरान होने वाले ट्रेड्स की क्लियरिंग डिपॉजिटरी ट्रस्ट एंड क्लियरिंग कॉर्पोरेशन (DTCC) द्वारा की जाएगी. डिटीसीसी जो अपने ऑपरेशन के घंटों को भी बढ़ाने का विचार कर रही है.

NYSE के मौजूदा ट्रेडिंग घंटे

Tape A और Tape B&C:

NYSE Arca Equities:

SEC से मंजूरी का इंतजार

NYSE ग्रुप अब इस फैसले के मंजूरी के लिए यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के साथ अपने नियमों को अपडेट करने के लिए फाइल करेगा.