दुनिया की सबसे अमीर फैमिली के पास 4000 करोड़ का महल, 700 कारें और बहुत कुछ! क्या आप जानते हैं उनके बारे में

आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी फैमिली के बारे में बताएंगे, जो दुनिया की सबसे अमीर फैमिलियों में से एक है. उनके पास कई तरह की संपत्तियां हैं, जिनमें निजी जेट, एक फुटबॉल क्लब, तेल भंडार और बहुत कुछ शामिल है.

अल नाहयान Image Credit: Ben Stansall - WPA Pool/Getty Images

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का जिक्र होते ही मुकेश अंबानी का नाम सबसे पहले आता है, वहीं जब बात दुनिया की होती है, तो एलन मस्क का नाम पहले नंबर पर आता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी फैमिली के बारे में बताएंगे, जो दुनिया की सबसे अमीर फैमिलियों में से एक है. दुनिया की सबसे अमीर फैमिली में अबू धाबी का अल नाहयान शाही परिवार एक अलग स्थान रखता है. उनके परिवार की कुल संपत्ति 300 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. यही नहीं, उनके पास कई तरह की संपत्तियां हैं, जिनमें निजी जेट, एक फुटबॉल क्लब, तेल भंडार और बहुत कुछ शामिल है.

उन्होंने रिहाना के फेंटी ब्रांड और एलन मस्क की स्पेसएक्स जैसी कई प्रसिद्ध कंपनियों में भी निवेश किया है. यह फैमिली भी काफी बड़ी है, और इस परिवार के मुखिया यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं. उनके 18 भाई, 11 बहनें, नौ बच्चे और 18 पोते-पोतियां हैं.

अल नाहयान फैमिली के पास कौन-कौन सी संपत्तियां हैं?

अल नाहयान फैमिली के पास दुनिया के लगभग छह प्रतिशत तेल भंडार का मालिकाना हक है. उन्होंने कई प्रसिद्ध कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब, रिहाना का ब्यूटी ब्रांड फेंटी, और एलन मस्क की स्पेसएक्स शामिल हैं. यह परिवार 94 एकड़ में फैले अल-वतन महल का मालिक है. अल नाहयान के पास 350,000 क्रिस्टल से बना एक झूमर भी है. राष्ट्रपति के भाई तहनून बिन जायद अल नाहयान, परिवार की निवेश कंपनी के प्रमुख हैं, जिसकी कुल संपत्ति 235 बिलियन डॉलर है.

इसने कृषि, मनोरंजन और समुद्री कारोबार में भी निवेश किया है, जिसमें हजारों लोग काम करते हैं. अबू धाबी के शासक के छोटे भाई शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास 700 से अधिक कारों का संग्रह है, जिनमें दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी, पांच बुगाटी वेरॉन, एक लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, एक मर्सिडीज-बेंज सीएलके जीटीआर, एक फेरारी 599XX और एक मैकलारेन MC12 शामिल हैं. इनके परिवार के पास पेरिस और लंदन समेत दुनिया भर में लग्जरी संपत्तियां हैं.

2008 में एमबीजेड के अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने 2,122 करोड़ रुपये में यूके की फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी का मालिकाना हक हासिल कर लिया था. कंपनी के पास सिटी फुटबॉल ग्रुप की 81 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है, जो मैनचेस्टर सिटी, मुंबई सिटी, मेलबर्न सिटी और न्यूयॉर्क सिटी फुटबॉल क्लबों का संचालन करती है.