‘OpenAI बिकने के लिए नहीं है’, बोर्ड ने ठुकराया मस्क का 97.4 अरब डॉलर का ऑफर

OpenAI के बोर्ड ने सर्वसम्मति से एलन मस्क के 97.4 अरब डॉलर के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. OpenAI ने अपने ढांचे में बदलाव की योजना बनाई थी, जिसके तहत इसे एक पब्लिक बेनिफिट कॉरपोरेशन बनाया जाएगा.

OpenAI बिकने के लिए नहीं है Image Credit: tv9 भारतवर्ष

टेस्ला और एक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क की OpenAI को खरीदने की कोशिश नाकाम हो गई है. OpenAI के बोर्ड ने सर्वसम्मति से 97.4 अरब डॉलर (करीब 8.4 लाख करोड़ रुपये) के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. बोर्ड का कहना है कि OpenAI बिक्री के लिए नहीं है.

दरअसल दिसंबर के अंत में OpenAI ने अपने स्ट्रक्चर में बदलाव करने की योजना बनाई थी, जिसमें इसे एक पब्लिक बेनिफिट कॉरपोरेशन बनाने की बात कही गई थी.

मस्क क्यों खरीदना चाहते थे OpenAI?

एलन मस्क की यह कोशिश OpenAI को फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनने से रोकने को लेकर है. OpenAI के बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने बयान जारी कर कहा, “OpenAI बिक्री के लिए नहीं है, और बोर्ड ने सर्वसम्मति से एलन मस्क के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.” OpenAI के डायरेक्टर बोर्ड ने उद्योगपति एलन मस्क को बड़ा झटका दिया है. OpenAI के वकील विलियम सैविट ने मस्क के वकील को एक पत्र लिखकर बताया कि उनका प्रस्ताव OpenAI के लक्ष्यों के हित में नहीं है और इसे अस्वीकार किया जाता है.

OpenAI और मस्क के बीच विवाद

एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 2015 में OpenAI की स्थापना की थी. लेकिन इसके लीडरशिप को लेकर विवाद के कारण मस्क ने 2018 में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. तभी से इस स्टार्टअप की दिशा को लेकर विवाद चल रहा है.

एलन मस्क ने OpenAI पर किया मुकदमा

एक साल पहले एलन मस्क ने OpenAI और चैटजीपीटी के फाउंडर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. उन्होंने OpenAI के कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था. इसके बाद मस्क ने OpenAI को खरीदने का प्रस्ताव दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर OpenAI खुद को एक लाभ कमाने वाली कंपनी बनाने का विचार छोड़ देता है, तो वह अपना ऑफर वापस ले लेंगे.

इसे भी पढ़ें- एक चाय से भी कम पैसे में डेली देख सकेंगे JioHotstar, जानें सभी सब्सक्रिप्शन प्लान

मस्क के वकीलों ने कैलिफोर्निया कोर्ट में दायर दस्तावेज़ में कहा, “अगर OpenAI का बोर्ड यह तय करता है कि वह अपनी गैर-लाभकारी स्थिति बनाए रखेगा और इसे लाभ के लिए काम करने वाली कंपनी में बदलने की योजना को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे.”